main page

सैफ अली खान ने कहा 'अंग्रेजो के पहले भारत था ही नहीं', लोगों ने तैमूर पर निकाला गुस्सा

Updated 22 January, 2020 03:34:42 PM

फिल्म ''तानाजी'' में शानदार एक्टिंग के लिए सैफ अली खान की तारीफ हो रही है। लेकिन सैफ अली के हाल ही में दिए एक बयान ने सोशल मीडिया में हंगामा खड़ा कर दिया है।

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'तानाजी' में शानदार एक्टिंग के लिए सैफ अली खान की तारीफ हो रही है। लेकिन सैफ अली के हाल ही में दिए एक बयान ने सोशल मीडिया में हंगामा खड़ा कर दिया है। दरअसल, एक इंटरव्यू में  सैफ से 'तानाजी' द अनसंग वॉरियर’ की कथा में राजनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ने कहा कि अंग्रेजो के पहले भारत था ही नहीं, ये लोगों की मनगढंत बाते हैं। 

Bollywood Tadka

सैफ के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। सैफ अली खान का कहना कि भारत की अवधारणा अंग्रेजों ने दी और शायद इससे पहले नहीं थी, वायरल हो चुका है। 

Bollywood Tadka

सैफ के इस बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने सैफ पर निशाना साधने के लिए उनके बेटे तैमूर अली खान का नाम लिया। एक ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “तुर्क के लोग भी तैमूर को क्रूर मानते हैं! लेकिन कुछ लोग अपने बच्चों का नाम तैमूर रखते हैं।” 

Bollywood Tadka

वहीं, कंगना ने सैफ के बयान के जवाब में कहा कि 'ये सच नहीं हैं। भारत की परंपरा हजारों सालों से है, महाभारत क्या था। जो 5 हजार पुराना महाकाव्य लिखा था वो क्या था। वो क्या था जो हमारे वेद और व्यासों ने लिखा था। ये कुछ लोगों की अवधारणा हैं पर श्री कृष्ण महाभारत में थे तो भारत महान था न। भारतवर्ष के सभी राजाओं ने मिलकर वो महायुद्ध लड़ा था। तो जाहिर सी बात हैं भारत हजारों सालों से हैं। 

Edited By: Vikas Sharma

सैफ अली खानSaif Ali KhanTaimur Ali Khankangana ranuatTanhajiconcept of India perhaps wasn’t there until the British.

loading...