main page

#METOO मूवमेंट को सलीम खान ने किया सपोर्ट, कहा- अपनी नजरों से गिरे लोग कभी नहीं उठते

Updated 16 October, 2018 05:32:30 PM

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों मीटू मूमेंट की लहर दौड़ पड़ी है। इस मूमेंट के तहत कई सारी महिला कलाकारों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं। जहां इस मूमेंट को लेकर सलमान खान बयान देने से बचते दिखे।

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों मीटू मूमेंट की लहर दौड़ पड़ी है। इस मूमेंट के तहत कई सारी महिला कलाकारों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं। जहां इस मूमेंट को लेकर सलमान खान बयान देने से बचते दिखे। वहीं उनके पिता सलीम खान ने इसका खुलकर सपोर्ट किया। सलीम ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए इस मूवमेंट को अपना समर्थन दिया सलीम ने लिखा-  ''अपने बचाव में उनके पास सिर्फ एक ही बात है कि इतनी देर से क्यों? लेकिन उन्हें कहिए कभी नहीं से बेहतर देर है। तुम्हें अब नतीजों का इंतजार करने की जरूरत नहीं है तुमने जनता की सपोर्ट ने पहले ही विजेता बना दिया है।

 

आदमी पहाड़ से गिरकर खड़ा हो सकता है अपनी नजरों से गिरकर नहीं।'' सलीम ने अपने ट्वीट से ये साफ कर दिया है कि इस मुहीम में वे महिलाओं के साथ हैं और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने कितने वक्त बाद अपनी आवाज उठाई है लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि वह आवाज उठ रही है। बता दें कि तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर इल्ज़ाम लगाए जाने के बाद से ही इस मूमेंट ने सही मायने में भारत में कदम रखा। तनुश्री के बाद कई महिलाओं ने आगे आकर अपनी आपबीति सुनाई। इतना ही नहीं इस मूमेंट का असर भी देखने को मिला। इसके तहत आरोपियों को उनके काम से निकाल दिया गया।

: Neha

salim khansupportmetoo moment

loading...