main page

79वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे बिग बी को सलीम खान की सलाह-'अब रिटायर्ड हो जाना चाहिए,आज अमिताभ जैसे एक्टर के लिए कोई कहानी नहीं'

Updated 12 October, 2021 12:44:32 PM

बाॅलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को 79वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्हें फैंस के साथ ही बॉलीवुड के तमाम सितारों और दोस्तों से भी बधाइयां मिलीं। अमिताभ बच्चन ने  करीब 52 साल पहले ''सात हिंदुस्तानी'' से हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखे थे। इन 52 सालों में अमिताभ बच्चन ने ढेरों फिल्में कीं और जमकर काम किया। वहीं अब बॉलीवुड के फेमस राइटर और सलमान खान के पिता सलीन खान ने बिग बी को रिटायर होने की सलाह दे दी। उन्होंने कहा कि इंसान को अपनी खुशियों के लिए भी जिंदगी बितानी

मुंबई: बाॅलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को 79वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्हें फैंस के साथ ही बॉलीवुड के तमाम सितारों और दोस्तों से भी बधाइयां मिलीं। अमिताभ बच्चन ने  करीब 52 साल पहले 'सात हिंदुस्तानी' से हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखे थे। इन 52 सालों में अमिताभ बच्चन ने ढेरों फिल्में कीं और जमकर काम किया। वहीं अब बॉलीवुड के फेमस राइटर और सलमान खान के पिता सलीन खान ने बिग बी को रिटायर होने की सलाह दे दी। उन्होंने कहा कि इंसान को अपनी खुशियों के लिए भी जिंदगी बितानी चाहिए ना कि हमेशा के लिए भागदौड़ में लगा रहना चाहिए।

Bollywood Tadka

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा-'अमिताभ बच्चन को अब रिटायर हो जाना चाहिए। उन्हें जो कुछ भी इस जिंदगी में अचीव करना था कर चुके हैं। अब जिंदगी के कुछ साल उन्हें अपने लिए भी रखना चाहिए। अमिताभ बच्चन ने पेशेवर रूप से शानदार पारी खेली है। उन्होंने अच्छा काम किया है और इसलिए अब उन्हें खुद को इस दौड़ से दूर कर लेना चाहिए। आराम करना चाहिए और एक शानदार रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।'

Bollywood Tadka

इस दौरान सलीम खान ने आगे कहा-'रिटायरमेंट का सिस्टम मौजूद है ताकि एक इंसान अपनी इच्छा के मुताबिक जिंदगी के कुछ साल बिता सके। जिंदगी के शुरुआती साल पढ़ाई लिखाई और सीखने में खर्च हो जाते हैं। इसके बाद जिंदगी जिम्मेदारियों और परिवार के इर्द-गिर्द की घूमती रह जाती है। मेरी ही बात कर लें तो अब मेरी दुनिया काफी सीमित है। मैं जिन लोगों के साथ वॉक पर भी जाता हूं वो नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होते हैं।'

Bollywood Tadka

सलीम खान कहते हैं-'अमिताभ बच्चन एक हीरो थे जो एंग्रीयंग मैन का किरदार निभाते थे। वो अभी भी हैं लेकिन उनके लिए अब कहानियों की कमी होती है। हमारी फिल्में तकनीकी रूप से काफी विकसित हो चुकी हैं। एक्शन और संगीत दोनों ही बेहतर हुए हैं लेकिन अभी भी अच्छी कहानियों की कमी है।'

Bollywood Tadka

सलीम खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने 10 से भी ज्यादा फिल्में साथ में कीं।  सलीम खान और अमिताभ बच्चन ने पहली बार साल 1973 में फिल्म 'जंजीर' में एकसाथ काम किया था। दोनों 'शोले', 'दीवार', 'मजबूर', 'डॉन', 'त्रिशूल', 'काला पत्थर', 'दोस्ताना' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। ये सभी फिल्में हिट रहीं।
 

Content Writer: Smita Sharma

salim khanamitabh bachchanretirementBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...