main page

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर Vadh नेटफ्लिक्स पर इस शुक्रवार होगी रिलीज

Updated 01 February, 2023 02:23:00 PM

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर वध नेटफ्लिक्स पर इस शुक्रवार होगी रिलीज

नई दिल्ली। पिछले साल रिलीज हुई वध को समीक्षकों ने खूब पसंद किया था। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर थ्रिलर वध 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अपनी मनोरंजक कहानी से दर्शकों का ध्यान खींचा। जबकि फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार समीक्षा मिली, अब यह फिल्म अपनी ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है यानी दर्शक अब वध को होम स्क्रीन्स पर एंजॉय कर सकेंगे।

 

वध संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के अद्भुत प्रदर्शन के लिए चारों ओर खूब चर्चा में रही, जिसने वास्तव में सभी को प्रभावित किया। अब जबकि फिल्म ने लगभग एक महीने का सफर तय कर लिया है, यह 3 फरवरी 2023, शुक्रवार को ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में क्योंकि अब ये फिल्म आखिरकार ओटीटी पर आ रही है, इस मनोरंजक थ्रिलर को देखने का उत्साह अपने चरम पर है।

 

वध जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल द्वारा लिखित और निर्देशित हैं। यह फिल्म लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रस्तुत की गई हैं और जे स्टूडियो और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Content Editor: Sonali Sinha

sanjay mishravadhnetflixneena gupta

loading...