मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ कल रिलीज हुई है। हाल ही में ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म के पहले दिन की बॉक्स अॉफिस कलेक्शन की जानकारी दी है। फिल्म ने पहले दिन 20.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

फिल्म की बात करें तो ‘जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की सत्यमेव जयते एक मनोरंजक फिल्म हैं, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग देखने को मिलते हैं। फिल्म की कहानी करप्शन जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है।

इसमें सोसाइटी के लिए एक मैसेज तो है साथ ही इसमें एंटरटेनमेंट का भी पूरा तड़का लगाया गया है। एक्शन के साथ-साथ दमदार डायलॉगबाजी भी की गई है। फिल्म को मिलाप मिलन जावेरी ने डायरेक्टर किया है।