main page

Hina Khan ने हॉट अवतार में किया रैंप वॉक, फोटो देख भड़के यूजर्स, बोले- 'शर्म करो उमराह करके आई हो...'

Updated 02 April, 2023 08:56:17 AM

हिना खान ने इवेंट में रैंप वॉक की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस हिना खान को कौन नहीं जानता। हिना ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। वह किसी न किसी वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस पवित्र धार्मिक स्थल मक्का मदीना से उमराह करके लौटी हैं। वापस आते ही हिना खान काम पर लग गई हैं, और उन्होंने इक इवेंट में रैंप वॉक किया है। जिसके बाद एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

 

हिना खान ने उमराह के बाद किया रैंप वॉक
हिना खान ने इवेंट में रैंप वॉक की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में हिना खान रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक लहंग पहना हुआ है जिसमें वह काफी ग्रॉजियस लग रही हैं। हालांकि, इस फोटो के सामने आते ही यूजर्स उन पर भड़क गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

 

फोटो देख भड़के यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
फोटो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा है- 'शर्म करो उमराह करके आई हो, सना खान से सीखो कुछ, चुल्लू भर पानी में डूब मरो हिना खान।' दूसरे यूजर ने लिखा-' उमराह करने  गईं थी या फिर फोटोशूट करने गईं थीं।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- 'और ये मक्का होकर आई है, सिर्फ दिखावे करने गई थी।' थोड़ी तो शर्म कर लेती। इस तरह से यूजर्स हिना खान पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। 

 

Content Editor: kahkasha

Hina KhanHina Khan Ramp WalkHina Khan UmraahHina Khan TrolledHina Khan Latest NewsEntertainment News

loading...