बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान दुबई में कुछ समय बिताने के बाद मुंबई लौट आए हैं। एक्टर अपनी फैमिली और दोस्त करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के साथ वहां क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे थे। हालांकि अब किंग खान के साथ उनकी फैमिली और दोस्त मुंबई वापस आ गए हैं और आते ही उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
07 Nov, 2020 03:56 PMमुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान दुबई में कुछ समय बिताने के बाद मुंबई लौट आए हैं। एक्टर अपनी फैमिली और दोस्त करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के साथ वहां क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे थे। हालांकि अब किंग खान के साथ उनकी फैमिली और दोस्त मुंबई वापस आ गए हैं और आते ही उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस दौरान शाहरुख खान परफेक्ट लुक देखने को मिला। एक्टर चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस और ब्लैक मास्क लगाए नजर आए।

वहीं उनकी वाइफ गौरी खान भी चेहरे पर मास्क लगाए हुए कैजुअल लुक में दिखाई दे रही है और बेटा अबराम कार में बैठा हुआ क्यूट लग रहा है।

वहीं करण जौहर और मनीष मल्होत्रा को भी एयरपोर्ट पर मीडिया के कैमरे में कैद किया गया।

बता दें, हाल ही में किंग खान ने दुबई में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्टर ने ये बर्थडे खूब धूम धाम से मनाया।

वर्कफ्रंट पर, शाहरुख खान के पास एक नहीं बल्कि कई अपकमिंग प्रोजैक्ट्स हैं। एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में डॉन 3, पठान और धूम 4 जैसी फिल्में शामिल हैं।