main page

'लोग फोन कर कहते थे जरूरत हो तो पैसे ले लो' कंगाल होने की खबरों पर शाहिद कपूर के एक्स पिता ने जताई नाराजगी

Updated 12 June, 2021 12:38:53 PM

लाॅकडाउन की वजह से फिल्मों की शूटिंग रुकने की वजह से कई स्टार्स को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के एक्स पिता राजेश खट्टर भी कठिन दौर से गुजर रहे हैं। एक्टर राजेश खट्टर पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होकर हॉस्पिटल पहुंच गए और इसके बाद उनके पिता का भी निधन हो गया। इसके बाद खबर आई कि वह इतने इतने बुरे दौर से गुजर रहे हैं कि उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई हैं। इस खबर के सामने आने के बाद उनके पास उनका हाल-चाल जानने वालों की खूब कॉल्स आ रही हैं।

मुंबई: लाॅकडाउन की वजह से फिल्मों की शूटिंग रुकने की वजह से कई स्टार्स को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के एक्स पिता राजेश खट्टर भी कठिन दौर से गुजर रहे हैं। एक्टर राजेश खट्टर पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होकर हॉस्पिटल पहुंच गए और इसके बाद उनके पिता का भी निधन हो गया। इसके बाद खबर आई कि वह इतने इतने बुरे दौर से गुजर रहे हैं कि उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई हैं। इस खबर के सामने आने के बाद उनके पास उनका हाल-चाल जानने वालों की खूब कॉल्स आ रही हैं।

Bollywood Tadka

वहीं अब कंगाली की खबरों पर राजेश खट्टर ने नाराजगी जाहिर की है। राजेश खट्टर ने कहा- 'ऐसा नहीं है कि मैं बहुत बुरी स्थिति में हूं, मगर ऐसा हुआ तो सभी के साथ है क्योंकि महामारी के दौरान काम तो नहीं मिला है। वंदना की प्रेग्नेंसी से अभी तक ढाई साल से हम हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहे हैं। बल्कि पिछले साल लॉकडाउन के समय भी वंदना हॉस्पिटल में ही थीं।'

Bollywood Tadka

लोगों का लगा मेरे पास खाने के पैसे तक नहीं 

राजेश ने आगे कहा- 'वंदना ने इंटरव्यू में बताया था कि हमने किस तरह पिछले 2 सालों में अपने मेडिकल और हॉस्पिटल बिल्स पर खर्च किया है मगर कुछ ही घंटों में उनका बयान अलग ही तरह से वायरल हो गया। लोग कहने लगे कि मैं कंगाल हो गया, मेरे पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं। इसके बाद मेरे पास मेरे रिश्तेदारों और दोस्तों के मेसेज आने लगे कि मदद की जरूरत हो तो पैसे ले लो। और यह कुछ ही वक्त में हो गया।'

Bollywood Tadka

सौतेले बेटे शाहिद और बेटे ईशान को बीच में घसीटने पर नाराज 

इस सबमें सौतेले बेटे शाहिद कपूर और बेटे ईशान खट्टर को घसीट ने वालों पर भी राजेश नाराज हैंउन्होंने कहा- 'यह बहुत गलत था कि उन्हें भी इस सब में घसीट लिया गया। हम एक्टर्स ऐसी आधारहीन अफवाहों के आदि हो चुके हैं मगर इतना भी नहीं। भगवान बचाए कि मैं कभी ऐसी कंडिशन तक नहीं पहुंचू, मगर मेरी मदद के लिए मेरा परिवार है। हर कोई बुरे दौर से गुजरता है लेकिन ऐसे मामलों में संवेदनशील भी होना चाहिए।'

Bollywood Tadka

बता दें कि राजेश खट्टर की पत्नी वंदना सजनानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने पिछले 2 सालों में अपने जीवनभर की सेविंग्स खर्च कर दी हैं। इन सेविंग्स में से सबसे ज्यादा खर्च परिवार की दवाओं और इलाज पर हुआ है। अगस्त 2019 में राजेश और वंदना के बेटे वनराज का जन्म हुआ था जिसके बाद वंदना पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर रही थीं। पिछली बार मैं हॉस्पिटल में थी और मुझे नहीं पता था कि बाहर क्या हो रहा है। पिछले साल मई में लॉकडाउन के दौरान पोस्टपार्टम डिप्रेशन था। तब से अब तक मैं हॉस्पिटल में ही रही हूं। 

Content Writer: Smita Sharma

shahid kapoorex fatherrajesh khattarishaan khattarrumoursbankruptcyVandana SajnaniBollywood NewsCelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...