main page

KKR के बाद अब महिला क्रिकेट टीम के मालिक बने शाहरुख खान, ट्वीट कर बोले- 'सच में खुशी का पल है'

Updated 18 June, 2022 05:10:47 PM

सुपरस्टार शाहरुख खान न सिर्फ इंडस्ट्री के दमदार हीरो हैं, बल्कि उनका खेलों से भी गहरा नाता है। वह आईपीएल के कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी है। वहीं इसके बाद एक्टर वूमेंस क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं। उनकी इस महिला टीम का नाम केकेआर से मिलता जुलता रखा गया है।

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार शाहरुख खान न सिर्फ इंडस्ट्री के दमदार हीरो हैं, बल्कि उनका खेलों से भी गहरा नाता है। वह आईपीएल के कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी है। वहीं इसके बाद एक्टर वूमेंस क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं। उनकी इस महिला टीम का नाम केकेआर से मिलता जुलता रखा गया है।

Bollywood Tadka

 

अपनी नई टीम का नाम शाहरुख ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) रखा है। टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की गई है। टीम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- 'सबसे पहली नाइट राइडर्स महिला टीम को हैलो कहिए। महिला CPL के इनॉगरेशन में ये टीम भी लड़ेगी, जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है।'


इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने भी लिखा, 'यह सच में खुशी का पल है। आशा करता हूं कि लाइव मैच के दौरान मैं वहां मौजूद रहूं।' 

 

 

बता दें, शाहरुख खान की यह टीम जल्द शुरू होने जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला खेलने जा रही है।
 

Content Writer: suman prajapati

Shahrukh Khanwomen cricket teamownerKKRBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...