main page

एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिलने पहुंचे किंग खान, यूं लाए पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान

Updated 26 October, 2019 03:08:34 PM

बॉलीवुड स्टार न सिर्फ फिल्मों में ही जबरदस्त हीरो कहलाते हैं, बल्कि फिल्मी दुनिया के बाहर भी ये सितारे रियल हीरो हैं। अक्सर इन स्टार्स को उनके फैंस या फिर लोगों की मदद करते देखा जाता है। शाहरुख खान भी मीर फाउंडेशन से जुड़कर समाज सेवा में योगदान देते रहते हैं।

बॉलीवुड तड़का टीम. बॉलीवुड स्टार न सिर्फ फिल्मों में ही जबरदस्त हीरो कहलाते हैं, बल्कि फिल्मी दुनिया के बाहर भी ये सितारे रियल हीरो हैं। अक्सर इन स्टार्स को उनके फैंस या फिर लोगों की मदद करते देखा जाता है। शाहरुख खान भी मीर फाउंडेशन से जुड़कर समाज सेवा में योगदान देते रहते हैं।  

Bollywood Tadka
मीर फाउंडेशन इन दिनों 120 एसिड अटैक विक्टिम का ट्रीटमेंट कर रही है। हाल ही में किंग खान इन एसिड अटैक विक्टिम से मिलने पहुंचे। इश बात की जानकारी खुद शाहरुख ने एक तस्वीर शेयर करते हुए दी। इस तस्वीर में शाहरुख  एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ पोज दे रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हिए किंग खान ने लिखा-'मीर फाउंडेशन का बहुत शुक्रिया, जिसने #ToGetHerTransformed के लिए पहल की और उन 120 महिलाओं को शुभकामनाएं, जिनकी सर्जरी चल रही है। इस नेक काम में जो डॉक्टर्स मदद कर रहे हैं, उनका भी धन्यवाद।

 

मीर फाउंडेशन शाहरुख के दिल के बहुत करीब है। शाहरुख ने साल 2013 में इसकी स्थापना की थी। उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर इस फाउंडेशन का नाम 'मीर फाउंडेशन' रखा गया था।

 

उनकी यह पहल एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए आशीर्वाद साबित हुई, क्योंकि इससे कई एसिड अटैक पीडितों को उनके जीने की उम्मीद वापस मिली। इस सर्जरी के जरिए दिल्ली, वेस्ट बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार और उत्तराखंड की 85 प्रतिश्त महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया।

Bollywood Tadka

काम की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लाॅप हुई थी। 

: Smita Sharma

shahrukh khanspenttimeacid attack survivorsBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment New

loading...