main page

Unseen Pics: घर की दहलीज लांघते वक्त आंसू नहीं रोक पाईं शीतल ठाकुर, पापा ने भारी मन से बिटिया को किया विदा

Updated 08 April, 2022 12:03:38 PM

एक्टर विक्रांत मैसी और एक्ट्रेस शीतल ठाकुर इसी साल 18 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। हालांकि, अब भी कपल खास मौकों पर अपनी एक साथ की प्यारी तस्वीरें शेयर करता रहता है। इसी बीच शीतल ने अपनी शादी से कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आते ही सुर्खियों में आ गई हैं।

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर विक्रांत मैसी और एक्ट्रेस शीतल ठाकुर इसी साल 18 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। हालांकि, अब भी कपल खास मौकों पर अपनी एक साथ की प्यारी तस्वीरें शेयर करता रहता है। इसी बीच शीतल ने अपनी शादी से कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आते ही सुर्खियों में आ गई हैं।

 

Bollywood Tadka


इन तस्वीरों में शीतल ठाकुर की हल्दी, दुल्हन बनने से लेकर बिदाई तक की फोटोज शामिल हैं।

Bollywood Tadka

 

कई तस्वीरों में शादी के लिए सजतीं शीतल बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

 

Bollywood Tadka

 

हल्दी सेरेमनी में भी वह येलो लहंगे में खूब खिल रही हैं। उनकी शादी में मेहमानों के लिए एक विशेष धाम भी आयोजित किया गया, जिसकी तस्वीर भी उन्होंने शेयर की है।

Bollywood Tadka

 

आखिर की दो तस्वीरें शीतल ठाकुर की बिदाई के वक्त की हैं, जिसमें वह घर में चावल फेंकते हुए विक्रांत संग विदा हो रही हैं और उनके पापा अपनी बेटी को दिल पर पत्थर रख विदा कर रहे हैं।

Bollywood Tadka

 

इसके बाद डोली में बैठी एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आती हैं।

 

Bollywood Tadka


 
इन तस्वीरों को शेयर कर शीतल ठाकुर ने कैप्शन में लिखा- यह सब डिटेल में है।

 


बता दें, विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की शादी हिमाचल में हुई थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। शादी के बाद कपल अपने मुंबई वाले घर में लौट आया था। अब अक्सर विक्रांत और शीतल एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पैंड करते नजर आते हैं।

 

Content Writer: suman prajapati

Sheetal Thakursharesunseen picsweddingVikrant MasseyBollywood NewsTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...