एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस की मौत केस में पुलिस ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार किया था। हिरासत में लेने के बाद शीजान को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसी बीच अब शीजान का बयान समाने आया है।
02 Jan, 2023 11:05 AMमुंबई. एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस की मौत केस में पुलिस ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार किया था। हिरासत में लेने के बाद शीजान को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसी बीच अब शीजान का बयान समाने आया है।

शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि उनके मुवक्किल निर्दोष है और उसे न्यायपालिका पर भरोसा है। जानकारी के अनुसार, वकील शैलेंद्र मिश्रा ने शीजान की तरफ से बयान जारी किया है। वकील का कहना है कि वसई अदालत में पेश किए जाने से पहले शीज़ान खान ने अपने पूरे परिवार से मुलाकात की थी। उस दौरान मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए एक्टर ने कहा था कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। वह निर्दोष हैं। 'सत्यमेव जयते'…

रिपोर्ट्स के अनुसार आज शीजान के वकील मिश्रा अदालत में मामले के सिलसिले में अपनी पहली जमानत अर्जी दाखिल करेंगे। बता दें जब शीजान को कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं वकील ने शीजान की तरफ से जेल के अंदर अपना इनहेलर लाने की मांग की थी और घर का खाना मंगवाने की अनुमति भी मांगी थी। इसके अलावा वकील ने उनकी तरफ से जेल में उनके बाल न काटने की बात भी कही।

जानकारी के लिए बता दें शीजान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप हैं। तुनिषा की मां ने एक इंटरव्यू में भी शीजान पर कई आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस की मां ने कहना है कि आत्महत्या से एक हफ्ते पहले दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था और उनकी बेटी ने उनसे कहा था कि उनके साथ धोखा हुआ है। तुनिषा ब्रेकअप के चलते काफी परेशान भी थीं।