बिग बाॅस 13 के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भले ही अब इस दुनिया में न हो, लेकिन वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। यही वजह है कि फैंस समेत उनसे जुड़ा हर कोई उन्हें अपने तरीके से याद कर रहा है।सिद्धार्थ के निधन के बाद उनकी मां के बाद जिस शख्स की चिंता फैंस तो सता रही है वह हैं शहनाज गिल। सिद्धा
18 Sep, 2021 08:35 AMमुंबई: बिग बाॅस 13 के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भले ही अब इस दुनिया में न हो, लेकिन वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। यही वजह है कि फैंस समेत उनसे जुड़ा हर कोई उन्हें अपने तरीके से याद कर रहा है।

सिद्धार्थ के निधन के बाद उनकी मां के बाद जिस शख्स की चिंता फैंस तो सता रही है वह हैं शहनाज गिल। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज़ की हालत अभी भी ठीक नहीं हैं।

सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज मुश्किल से खुद को संभाल पाई। वहीं शहनाज के भाई शहबाज बदेशा भी लगातार सिद्धार्थ की डेथ के बाद से इमोशनल नजर आ रहे हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं।

वह आए दिन सिद्धार्थ के नाम पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। वहीं अब खास अंदाज में शहबाज ने सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने अपने हाथ में सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे का टैटू बनवाया है।

खास बात ये है कि सिद्धार्थ के चेहरे का ये टैटू शहबाज ने अपनी बहन शहनाज के नाम के ठीक ऊपर बनावाया है। इसे ये बात तो साबित होती है भले ही असल में कभी सिद्धार्थ और शहनाज ना दिखे पर शहबाज के हाथों में सिडनाज हमेशा साथ रहेंगे।

शहबाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा-आपकी यादें भी उतनी ही सच्ची रहेंगी जितना कि आप... आप हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे।" शहबाज के इस काम से सिद्धार्थ के फैन्स भी भावुक हो गए हैं।

बता दें कि शहनाज के भाई शहबाज (Shehbaaz Gill) भी सिद्धार्थ के भी काफी करीब थे। दोनों की जोड़ी बिग बॉस 13 पर मिली थी और दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए थे। इससे पहले सिद्धार्थ के निधन के बाद शहबाज़ ने सिद्धार्थ की पुरानी फोटो शेयर कर उन्हें याद किया था शहबाज और सिद्धार्थ की ये तस्वीर बिग बॉस 13 की थी । इसमें सिद्धार्थ शहबाज को कुछ समझाते दिखाई दे रहे थे।
इस फोटो को शेयर करते हुए शहबाज ने कैप्शन में लिखा-मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है। और मुझे पता है कि मैं भी आपकी तरह ही कुछ बड़ा हासिल करूंगा। शहबाज ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी सिद्धार्थ की फोटो लगाई हुई है।

सिद्धार्थ शुक्ल का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया। सिद्धार्थ ने उस वक्त दुनिया को अलविदा कहा जब उन्होंने जिंदगी को लेकर हसीन ताने बाने बुनने शुरु किए ही थे। करियर शानदार दौर में था,लॉकडाउन के जिस दौर में लोगों का काम बंद हो गया था उस वक्त में सिद्धार्थ और शहनाज दोनों ही बराबर चमक रहे थे और शायद आने वाले महीनों या फिर सालों में सिद्धार्थ घर भी बसा लेते।
एक खुशहाल परिवार होता और ठाठ से जिंदगी जीते लेकिन आज की हकीकत इस सपने से पूरी तरह जुदा है। किसी के लिए भी ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। अब बस उनकी यादें हमारे बची हैं।