एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बीते मंगलवार बिन बताए फोटो खींचे जाने पर मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए एक पोस्ट भी शेयर की और लिखा कि ये मेरी प्राइवेसी का हनन है।आलिया के साथ इस वाक्य के बाद इंडस्ट्री से कई स्टार्स उनका सपोर्ट करते नजर आए। वहीं, अब एक्ट्रेस शहनाज गिल ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।
23 Feb, 2023 01:40 PMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बीते मंगलवार बिन बताए फोटो खींचे जाने पर मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए एक पोस्ट भी शेयर की और लिखा कि ये मेरी प्राइवेसी का हनन है।आलिया के साथ इस वाक्य के बाद इंडस्ट्री से कई स्टार्स उनका सपोर्ट करते नजर आए। वहीं, अब एक्ट्रेस शहनाज गिल ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल शहनाज गिल का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया, जिसमें वह मीडिया से बात करती हुई कह रही हैं, ‘मुझे तो मीडिया ने ही बनाया, उन्होंने ही मुझे लाइमलाइट दी। ऐसे में मैं तो सिर्फ उनकी इज्जत ही करूंगी, लेकिन आप ट्रोलिंग के बारे में बात कर रहे हैं तो उसपर मैं कुछ नहीं बोलना चाहती।’ एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

काम की बात करें तो शहनाज गिल बहुत जल्द सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आने वाली है।