: ''पंजाब की कैटरीना'' यानि शहनाज गिल आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। बिग बाॅस 13 के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली शहनाज इस समय बाॅलीवुड में अपने ड्रीम डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों ही खबर शहनाज सलमान खान की फिल्म ''कभी ईद कभी दीवाली'' में
16 May, 2022 10:33 AMमुंबई: 'पंजाब की कैटरीना' यानि शहनाज गिल आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। बिग बाॅस 13 के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली शहनाज इस समय बाॅलीवुड में अपने ड्रीम डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों ही खबर शहनाज सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में नजर आएंगी।

भले ही अभी तक तक शहनाज या फिल्म की कास्ट की तरफ से इसे लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन इसी बीच शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कभी ईद कभी दीवाली के सेट का बताया जा रहा है। वीडियो धुंधली है और इसमें शहनाज अपनी वैनिटी वैन से उठती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो के अलावा एक तस्वीर भी वायरल हो रही है।

शूट के लिए शहनाज ने साउथ इंडिया का गेटअप में नजर आ रही हैं। हां, आपने उसे सही पढ़ा। लुक की बात करें शहनाज पिंक साड़ी में दिख रही हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने ब्लू कलर का फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज कैरी किया है।

उन्होंने बालों की चोटी बनाई है जिस पर गजरा सजाया है। तस्वीर में वह कैमरे की तरफ पीठ किए नजर आ रही हैं। भले ही चेहरा नहीं दिख रहा है लेकिन वह सच में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

कहा जाता है सलमान खान जिसे पसंद करते हैं उसके साथ हमेशा खड़े रहते हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी फेवरेट शहनाज को को ना सिर्फ अपनी फिल्म में साइन किया है बल्कि मनचाहा फिस मांगने का भी हक दिया है। उन्होंने शहनाज अपने शेड्यूल के अनुसार तारीखें भी चुनने को कहा है क्योंकि वो बहुत सारे प्रोजेक्ट में बिजी हैं। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने शहनाज को अपनी फिल्म में हिस्सा बनाने के लिए संपर्क किया।
इसके साथ ही उन्हें अपनी फीस खुद चुनने का भी हक दिया। जी हां, शहनाज गिल अपनी फीस खुद तय करेंगी। जो उन्हें खुद के लिए सही लगता है। अब एक्ट्रेस इस मूवी के लिए कितनी रकम लेंगी वो तो आने वाले वक्त में खुद ही बताएंगी।फिल्म की बात करें तो इसमें सलमान खान के अलावा आयुष शर्मा, पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स हैं। खबर है कि शहनाज आयुष शर्मा के अपोजिट हो सकती हैं।