main page

शूटिंग से फ्री होकर शहनाज संग लाॅन्ग ड्राइव पर निकले सिद्धार्थ, फैंस के साथ यूं दिए पोज

Updated 08 November, 2020 12:48:10 PM

''बिग बाॅस 13'' की फेमस जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल इन दिनों चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में ये जोड़ी शूटिंग से फ्री होकर चंड़ीगढ़ घूमने निकली। इस दौरान सिद्धार्थ और शहनाज ने फैंस के साथ जमकर पोज दिए।

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' की फेमस जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल इन दिनों चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में ये जोड़ी शूटिंग से फ्री होकर चंड़ीगढ़ घूमने निकली। इस दौरान सिद्धार्थ और शहनाज ने फैंस के साथ जमकर पोज दिए।

Bollywood Tadka

हालांकि सामने आईं इन तस्वीरों में दोनों एक-साथ नजर नहीं आए। सिद्धार्थ और शहनाज की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

Bollywood Tadka

बीते दिन ही शूटिंग सेट से सिद्धार्थ और शहनाज की तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। एक तस्वीर में सिद्धार्थ शहनाज के कंधों पर हाथ रख उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

Bollywood Tadka

प्रोजैक्ट की बात करें तो खबरें हैं कि दोनों सिंगर टोनी कक्कड़ की म्यूजिक वीडियो के लिए शूट कर रहे हैं।   वैसे तो कपल एक साथ कई ब्रैंड्स को प्रमोट कर चुका है लेकिन बिग बाॅस से निकलने के बाद दोनों का एक-साथ ये दूसरा प्रोजैक्ट है।

Bollywood Tadka

इससे पहले दोनों दर्शन रावल के म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा में नजर आए थे। शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस इस जोड़ी को एक बार फिर साथ देखने के लिए काफी एक्साइटिड है। 

: Smita Sharma

shehnaz gilllong drivesidharth shuklachandigarhBollywood NewsBollywood News and GossipCelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...