एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ कृति सेनन नजर आएगी। दोनों हरियाणा में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। अब फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल खत्म हो चुका है। शूटिंग का शेड्यूल खत्म करने के बाद कार्तिक और पूरी टीम ने पार्टी की है, जि
29 Jul, 2022 10:17 AMमुंबई. एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ कृति सेनन नजर आएगी। दोनों हरियाणा में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। अब फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल खत्म हो चुका है। शूटिंग का शेड्यूल खत्म करने के बाद कार्तिक और पूरी टीम ने पार्टी की है, जिसका वीडियो कार्तिक ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

वीडियो में कार्तिक, कृति सेनन, निर्देशक रोहित धवन और फिल्म की बाकी टीम पार्टी करते नजर आ रहे हैं। सभी देसी बॉयज गाने पर जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कार्तिक वीडियो बना रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा- 'शेड्यूल रैप पर पार्टी तो बनती है..#शहजादा।' फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।

बता दें फिल्म 'शहजादा' में कार्तिक, कृति के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, सनी हिंदुजा और कुशल अवतारसिंग अहम भूमिका में नजर आएंगे। रोहित धवन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। ये फिल्म अगले साल 10 फरवरी 2023 को वेलेंटाइन वीक के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
