main page

'शेरशाह' फेम बिजय आनंद नहीं लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन, बोले- मैं अपने 'मंदिर रूपी शरीर' में कैमिकल नहीं डालने दूंगा

Updated 20 September, 2021 10:57:05 AM

कोरोना से बचाव के लिए भारत में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है। स्टार्स भी वैक्सीन लगवा रहे है और लोगों को भी लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे है। वहीं एक्टर बिजय आनंद कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। बिजय ने इसे ''मानव जाति के इतिहास में सबसे बड़े घोटालों में से एक'' बताया है। एक्टर ने कहा कि चाहे उनके हाथ से कितने भी प्रोजेक्ट्स क्यों न निकल जाएं, वह अपने ''मंदिर रूपी शरीर'' में कैमिकल नहीं डालने देंगे। हाल ही में बिजय ने मीडिया से बात करते हुए कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर अपनी राय रख

मुंबई. कोरोना से बचाव के लिए भारत में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है। स्टार्स भी वैक्सीन लगवा रहे है और लोगों को भी लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे है। वहीं एक्टर बिजय आनंद कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। बिजय ने इसे 'मानव जाति के इतिहास में सबसे बड़े घोटालों में से एक' बताया है। एक्टर ने कहा कि चाहे उनके हाथ से कितने भी प्रोजेक्ट्स क्यों न निकल जाएं, वह अपने 'मंदिर रूपी शरीर' में कैमिकल नहीं डालने देंगे। हाल ही में बिजय ने मीडिया से बात करते हुए कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर अपनी राय रखी।

Bollywood Tadka
बिजय ने कहा- 'मेरे हाथ से दो फिल्में निकल गई हैं, जिनकी शूटिंग लंदन में होनी थी। एक बड़ी वेब सीरीज भी हाथ से निकल गई है, जिसे सर्बिया में शूट किया जाना था। मुझे दुबई में एक अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना है, लेकिन मैं वहां नहीं जा सकता। भले ही मेरे हाथ से काफी काम निकल रहा है, लेकिन मैं वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा।'

Bollywood Tadka
बिजय ने आगे कहा- 'मेरे लिए मेरा शरीर एक मंदिर है और मैं इसमें कोई कैमिकल नहीं डालने दूंगा। मुझे कोई एक्टिंग नहीं चाहिए, ना कोई नौकरी। मैंने सब ठुकरा दिया है। मेरी 14 साल की बेटी को एक फिल्म में उसका पहला रोल मिला है। वह लंदन जा रही है। चूंकि मुझे और मेरी वाइफ दोनों को ही वैक्सीन नहीं लगी है, इसलिए वह लंदन अकेली जा रही है। हालांकि मैं वहां पूरी यूनिट को जानता हूं। लेकिन हम लोग भी जा सकते थे। लंदन मेरा दूसरा घर है। अच्छा होता अगर वहां जा पाते।'

Bollywood Tadka
बिजय ने इसके अलावा कहा- 'मेरी बेटी भी इस बात से नाराज है कि हम उसके साथ लंदन नहीं जा रहे हैं, लेकिन मैंने और मेरी वाइफ ने इस पर स्टैंड लिया है। मुझे लगता है कि यह काफी पॉलिटिकल है और शायद मानव जाति के इतिहास में सबसे बड़े घोटालों में से एक है। इसलिए यह मेरा स्टैंड है और मैं किसी भी सूरत में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाला।'

Bollywood Tadka
बता दें बिजय हाल ही में फिल्म 'शेरशाह' में नजर आए थे। फिल्म में एक्टर ने कियारा अडवाणी के पिता का किरदार निभाया है। इसके अलावा बिजय इन दिनों आलिया भट्ट के साथ एक विज्ञापन में नजर आ रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस के 'कन्यादान' को लेकर बवाल मचा हुआ है।

Content Writer: Parminder Kaur

shershaahfameBijay Anandcorona vaccineBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...