main page

एक्टिंग तक ही सीमित नहीं हैं श्रिया पिलगांवकर, डायरेक्शन में भी आजमाएंगी हाथ

Updated 27 April, 2019 02:55:32 PM

मशहूर एक्टर्स सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर  अब अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। श्रिया ने शाहरुख की फिल्म ''फैन'' में अहम भुमिका निभाई और वेब सीरिज ''मिर्जापुर'' से सबको अपनी तरफ आकर्षित किया। वहीं श्रिया का थिएटर से एक अलग लगाव है। एक इंटरव्यू के दौरान श्रिया ने अपने आने

नई दिल्ली। मशहूर एक्टर्स सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर  अब अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। श्रिया ने शाहरुख की फिल्म 'फैन' में अहम भुमिका निभाई और वेब सीरिज 'मिर्जापुर' से सबको अपनी तरफ आकर्षित किया। वहीं श्रिया का थिएटर से एक अलग लगाव है। एक इंटरव्यू के दौरान श्रिया ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Eve . . . 📸@gorkey_photowala | Styled by @styledbyindrakshi

A post shared by Shriya Pilgaonkar (@shriya.pilgaonkar) on Apr 24, 2019 at 5:02am PDT

श्रिया से पूछा गया कि आपका कोई ड्रीम रोल जो आप निभाना चाहती है और कौन से जॉनर की फिल्में आपको पसंद है, इसके जवाब में श्रिया ने कहा 'देखिए एक कलाकार होने के नाते मुझे सभी तरह के किरदार पसंद है, मैं जो करती हूं दिल से करती हूं। रही बात ड्रीम रोल कि तो अभी तो शुरुआत है और अभी बहुत कुछ करना है वैसे मैं एक्शन फिल्म करना चाहती हूं और हॉलीवुड में भी एक अलग पहचान बनाना चाहती हूं इसके अलावा मुझे डायरेक्शन भी करना है।'

 

इस दौरान श्रिया ने थिएटर पर बात करते हुए कहा कि 'थिएटर से मेरा खास लगाव है, मैंने जो सीखा थिएटर से सीखा उसे तो भूल ही नहीं सकती।' इसके अलावा श्रिया से पूछा गया कि क्या किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले वे मम्मी पाप से सलाह लेती हैं। इस पर उनका जवाब था 'हां मैं जो करती हूं मम्मी पापा से पूछती हूं उनके पास बहुत एक्सपिरिएंस है। उन्होंने मुझे शुरु से सीखाया है कि इंडस्ट्री में खूब काम करो लेकिन स्ट्रेस कभी नहीं लेना। दरअसल, हमारी इंडस्ट्री में स्ट्रेस बहुत ज्यादा है।'

श्रिया ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए बताया कि 'मैं जल्द रोनी स्क्रूवाला निर्देशित फिल्म ‘भंगड़ा पा ले’ में एक अहम किरदार निभाती दिखूंगी। यह फिल्म काफी अलग और एंटरटेनिंग होगी।' इसके अलावा गुरिंदर चड्डा की इंटरनेशनल टीवी सीरीज 'बीचम हाउस' में भी नजर आउंगी। इसकी स्क्रीनिंग कांन्स में होगी। साथ ही एरोस इंटरनेशनल की त्रिभाषी ‘हाथी मेरे साथी’ में भी मैं अहम किरदार में हूं और मेरे अलावा राणा दग्गुबती भी इस फिल्म में हैं। वहीं अनुभव सिन्हा की ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ भी मैंने साइन कर ली है।

 

वैसे तो श्रिया ने अपने पापा सचिन की मराठी फिल्म 'एकुलती एक' से 2013 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। सही मायने में उनके करियर की शुरूआत 2012 में आई शॉर्ट फिल्म 'पेटेंड सिग्नल' और 2013 में आई 'ड्रेसवाला' से हुई थी। इस फिल्म को कई फेस्टिवल्स में सराहना मिल चुकी है। 

 

बता दें कि हिंदी और मराठी फिल्मों के साथ-साथ श्रिया ने ब्रिटिश सीरीज में भी काम किया है। गौरतलब है कि श्रिया इंटनेशनल लेवल पर भी नाम दर्ज करा चुकीं हैं। श्रिया अभिनय की दुनिया में आने से पहले मॉडलिंग में अलग पहचान बना चुकींं हैं। पांच साल की उम्र में श्रिया ने मशहूर सीरियल ‘तू-तू,मैं-मैं’ में काम किया था।

: Chandan

श्रिया पिलगांवकर BOLLYWOOD NEWS SHRIYA PILGAONKAR INTERVIEW SHRIYA INTERVIEW

loading...