main page

सिद्धार्थ का आखिरी सॉन्ग देख विशाल कोटियन पर भड़के फैंस तो एक्टर बोले- 'मेरी क्या गलती..ये तो मेरी ड्यूटी और रोजी-रोटी'

Updated 24 May, 2022 11:12:02 AM

टीवी एक्टर और एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट विशाल कोटियन पिछले काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही विशाल ने सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी सॉन्ग ''जीना जरूरी है'' रिलीज किया, जिसे दिवंगत एक्टर कभी भी रिलीज नहीं होने देना चाहते थे। बस फिर क्या, इस सॉन्ग के रिलीज होते ही उनके फैंस भड़क गए और व

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्टर और एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट विशाल कोटियन पिछले काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही विशाल ने सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी सॉन्ग 'जीना जरूरी है' रिलीज किया, जिसे दिवंगत एक्टर कभी भी रिलीज नहीं होने देना चाहते थे। बस फिर क्या, इस सॉन्ग के रिलीज होते ही उनके फैंस भड़क गए और विशाल कोटियन को खूब खरी-खोटी सुनाई। वहीं अब ट्रोलिंग का शिकार हो रहे विशाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सिद्धार्थ के आखिरी सॉन्ग रिलीज किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब विशाल कोटियन से सिद्धार्थ के आखिरी सॉन्ग बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझ पर उस चीज को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं जो मेरा काम है, मेरी ड्यूटी है और मेरी रोजी-रोटी है। एक एक्टर होने के नाते मैं पहले स्क्रिप्ट देखता हूं। स्क्रिप्ट पसंद आती है तो मैं प्रॉजेक्ट साइन करता हूं। उस प्रॉजेक्ट को पूरा करके मैं उसे प्रमोट भी करता हूं जो कि एक एक्टर होने के नाते मेरा काम है। मैं अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे करता हूं और फैंस को एंटरटेन करता हूं। तो फिर मुझ पर किसी ऐसी चीज के लिए क्यों सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसमें मेरी कोई गलती नहीं है?'

 

विशाल कोटियन ने आगे कहा, 'एक आर्टिस्ट की उसके द्वारा बनाए गए गाने की चॉइस के बारे में आलोचना करना कितना गलत है। खासकर तब, जब उसमें दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला जैसा एक्टर हो, जो मेरे साथ-साथ हर किसी का चहेता है। गाना रिलीज करना या मेकर्स को किसे कास्ट करना चाहिए और किसे नहीं कास्ट करना मेरे हाथ में नहीं है। यह मेकर्स का फैसला है कि वो कब, कहां और किसके साथ गाना रिलीज करेंगे। एक एक्टर और एक मेकर के बीच काफी फर्क होता है। और एक्टर होने के नाते मैं बस अपना काम पूरा कर रहा था। उन एक्टर्स पर सवाल उठाना या उन्हें दोष देना गलत है, जिनकी कोई गलती नहीं है। समय आ गया है कि लोग इस अंतर को समझें और बिना वजह किसी आर्टिस्ट की प्रतिष्ठा को खराब करना बंद करें।'


बता दें, विशाल कोटियन को सलमान खान के रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 15' में  देखा गया था। इस सीजन के एक एपिसोड में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते हुए खुलासा किया था कि दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो साथ में किया था। विशाल ने बताया था कि यह म्यूजिक वीडियो 'बिग बॉस 13' से 3 साल पहले शूट किया गया था। 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला भी थे और उन्होंने वह सीजन जीता था। विशाल ने बताया था कि सिद्धार्थ शुक्ला इस गाने के शूट से खुश नहीं थे और इसलिए यह गाना पूरा नहीं हो सका था। सिद्धार्थ शुक्ला नहीं चाहते थे कि वह गाना रिलीज हो। 


बताते चले, सिद्धार्थ शुक्ला पिछले साल 2 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनका निधन अचानक हार्ट अटैक के कारण हुआ था।
 

Content Writer: suman prajapati

Sidharth ShuklafansangryVishal KotianactorBollywood NewsTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...