main page

'जिसने मानवता के विरुद्ध काम किया हो उस व्यक्ति से 1 भी रूपया ना ले गुरु घर',उठी बिग बी के दान किए 2 करोड़ वापस करने की मांग

Updated 14 May, 2021 01:07:17 PM

देश में कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोग आए दिन संक्रमित हो रहे हैं। कहीं ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो कहीं अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए कई सेलेब्स आगे आकर मदद कर रहे हैं। स्टार्स कई संगठनों के साथ मिलकर समाज सेवा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी दिल्ली में गुरूद्वारा रकाब गंज साहिब में शुरू किए गए श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर को कोरोना वायरस से निपटने के लिए दो करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन इसी बीच उनसे दान


मुंबई: देश में कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोग आए दिन संक्रमित हो रहे हैं। कहीं ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो कहीं अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए कई सेलेब्स आगे आकर मदद कर रहे हैं। स्टार्स कई संगठनों के साथ मिलकर समाज सेवा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी दिल्ली में गुरूद्वारा रकाब गंज साहिब में शुरू किए गए श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर को कोरोना वायरस से निपटने के लिए दो करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन इसी बीच उनसे दान देने के मामले ने सुर्खियों बटोर रही है।

Bollywood Tadka

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परमिंदर सिंह ने बिग बी के इस दान की आलोचना की है और बिग के पैसे लौटाने की मांग की। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से और उसके अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा से लिए दान को तत्काल वापस करने की मांग की है। इस मामले पर सरदार परमिंदर सिंह ने कहा-'ऐसा जानकारी में आया है कि एक्टर अमिताभ बच्चन ने दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को कोरोना की सेवाओं को देखते हुए 2 करोड़ रुपये का दान दिया है।मेरा अनुरोध दिल्ली के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वहां के अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा से है कि तीसरे गुरु के समय बादशाह अकबर भी बहुत से जागीरें और गांव, गुरू घर को देना चाहता था लेकिन तीसरे गुरु ने इसे स्वीकार नहीं किया क्योंकि ये अकबर की कमाई नहीं थी।'

Bollywood Tadka

 

ये वही इंसान जिसने सिखों के खिलाफ दंगों को भड़काया

 

अल्पसंख्यक आयोग सदस्य ने आगे कहा-'ये वहीं अमिताभ बच्चन हैं जिन्होंने 1984 में सिख दंगों में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों के खिलाफ दंगों को भड़काया था। 31 अक्टूबर 1984 को जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शव तीन मूर्ति भवन पर रखा गया था तब नेहरू गांधी परिवार के खास मित्र अमिताभ बच्चन ने खून का बदला खून के नारे लगाए थे जो उस समय दूरदर्शन पर प्रसारित भी हुए थे। अगर हम ऐसे किसी व्यक्ति से दान लेंगे तो ये सिख समाज के लिए श्रेयस्कर नहीं होगा और उनके मूल्यों के खिलाफ भी होगा।'

Bollywood Tadka

 

ऐसे इंसान ने 1 रूपया ना ले गुरू घर 

उन्होंने आगे कहा-'सिख समाज के पास पैसों की कमी नहीं है। हम हर घर के सामने हाथ जोड़कर पैसा मांग लेंगे लेकिन ऐसा कोई भी दान तुरंत वापस होना चाहिए। मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि अगर कोई भी ऐसा व्यक्ति है जिसने मानवता के विरुद्ध काम किया है तो उससे गुरु घर एक भी रूपया ना ले।'


शिरोमणी अकाली दल के प्रवक्ता ने ही थी ये बात 

वहीं दूसरी तरफ शिरोमणी अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट में लिखा था-'जब अमिताभ बच्चन जी ने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए 2 करोड़ रुपए का योगदान दिया तो उनके शब्द थे सिख महान हैं, सिखों की सेवा को सलाम। उन्होंने मुझे रोजाना फोन करके दिल्ली का जायजा लिया है।'


 

Content Writer: Smita Sharma

sikh bodiesdsgmcAmitabh BachchanBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...