main page

सुरों की मलिका आशा भोंसले ने अपने गीतों से लोगों को बनाया दीवाना

Updated 08 September, 2019 12:54:30 AM

हजारों गीतों को अपनी आवाज से दीवाना बना देने वाली आशा भोसले को भारतीय सिने जगत की महान सिंगरों में गिना जाता है। आज आशा भोसले का बर्थडे है। 1000 से ज्यादा फिल्मों में 20 भाषाओं में 12000 से भी ज्यादा गीत गा चुकी आशा भोसले भले आज गाना बंद कर चुकी हैं लेकिन आशा भोसले अभी भी अपनी आवाज के जादू से लोगों को चौंकाती रहती हैं...

मुंबईः हजारों गीतों को अपनी आवाज से दीवाना बना देने वाली आशा भोसले को भारतीय सिने जगत की महान सिंगरों में गिना जाता है। आज आशा भोसले का बर्थडे है। 1000 से ज्यादा फिल्मों में 20 भाषाओं में 12000 से भी ज्यादा गीत गा चुकी आशा भोसले भले आज गाना बंद कर चुकी हैं लेकिन आशा भोसले अभी भी अपनी आवाज के जादू से लोगों को चौंकाती रहती हैं।
Bollywood Tadka
आशा भोसले का जन्म 8 सितम्बर 1933 को हुआ था। आशा ने 16 हजार से ज्यादा फिल्मी और गैर फिल्मी गीत गाए हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा में भी बहुत से गीत गाए हैं
Bollywood Tadka
आशा भोसले यानी एक ऐसी आवाज़ जिसमें सिर्फ रूह नहीं है, एक भरा पूरा जिस्म है। जब उनका गाना बजता है तो लगता है कि एक आवाज़ ज़िंदा हो गई और एक शरीर का रूप ले लिया है। ख़नकती आवाज़ की मलिका आशा भोसले ने बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर को नई ऊंचाई दी।
Bollywood Tadka
उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए, जो बेहद मशहूर हुए। वो आज भी काफी पसंद किए जाते हैं।

: Pawan Insha

asha bhosle birthdayasha bhosle singerbollywoodbollywood hindi newsbollywood top newsbollywood tadkabollywood khabarbollywood top news

loading...