main page

तैमूर के बर्थडे पर बुआ सोहा ने शेयर की अनदेखी तस्वीर, सैफ की गोद में लाडले 'टिम टिम' को प्यार से निहारती दिखीं करीना

Updated 20 December, 2022 01:13:38 PM

फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट सेनसेशनल किड तैमूर अली खान का आज बर्थडे है। सैफ अली खान और करीना कपूर के बड़े शहजादे तैमूर 20 दिसंबर को पूरे 6 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उनके परिवार से लेकर फैंस तक सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाइयां दे रहे है। इसी बीच एक्ट्रेस और बुआ सोहा अली खान ने अपने भतीजे को एक अनसीन

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट सेनसेशनल किड तैमूर अली खान का आज बर्थडे है। सैफ अली खान और करीना कपूर के बड़े शहजादे तैमूर 20 दिसंबर को पूरे 6 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उनके परिवार से लेकर फैंस तक सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाइयां दे रहे है। इसी बीच एक्ट्रेस और बुआ सोहा अली खान ने अपने भतीजे को एक अनसीन तस्वीर के साथ खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। सोहा के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

 

सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर भाई सैफ और भाभी करीना कपूर के साथ उनके लाडले तैमूर की एक तस्वीर अनसीन तस्वीर शेयर की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में पटौदी फैमिली बेहद प्यारी लग रही है। सैफ अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं और करीना उसे प्यार से निहार रही हैं। इसके साथ सोहा ने लिखा- ''हैप्पी बर्थडे टिम टिम''

Bollywood Tadka

वहीं बेटी इनाया खेमू की तरफ से भाई तैमूर के लिए पोस्ट शेयर करते हुए सोहा ने लिखा- ''हम केवल कुछ महीने अलग हैं और कई बार ऐसा हुआ है जब गेंद आपके कब्जे में रही है और कई बार जब मेरा पलड़ा भारी रहा है! मुझे आशा है कि हम हमेशा एक-दूसरे से सीखते रहेंगे क्योंकि हम जीवन नामक इस पागल साहसिक कार्य के माध्यम से एक साथ चलते हैं- जन्मदिन मुबारक हो टिम भाई। ढेर सारा प्यार- इन्नी। इस वीडियो में इनाया और तैमूर के बचपन के प्यारे पल कैद हैं, जो फैंस का खूब दिल जीत रहे हैं।''


बता दें, सैफ अली खान और करीना कपूर ने 12 अक्टूबर, 2012 में एक दूजे संग शादी रचाई थी और शादी के 4 साल बाद 20 दिसंबर, 2016 को बेटे तैमूर अली खान का स्वागत किया। तैमूर के बाद करीना ने 21 फरवरी, 2021 को छोटे शहजादे जेह अली खान को जन्म दिया। फैंस दोनों भाईयों की जोड़ी पर खूब प्यार लुटाते हैं।

Content Writer: suman prajapati

Soha Ali Khanshareunseen photoTaimur Ali KhanbirthdaySaif Ali KhanKareena KapoorBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...