मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रह चुकी सोमी खान इन दिनों अपने बदले लुक को लेकर सुर्खियों में है। शो में सोमी ने बहन सबा खान के साथ एंट्री ली थी। शो में सोमी का जो लुक था, उससे अब वह एकदम अलग हो गई है।

हाल ही में सोमी की कुछ तस्वीरें सामने आई है। इसमें उनका लुक बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है। ये तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीरें किसी फंक्शन की लग रही है, जिसमें वह अपनी बहन सबा और भाई के साथ नजर आ रही है।

सोमी ने शो के बाद टीवी या बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की मंशा जाहिर की है। वहीं शो से बाहर होने के बाद सोमी इस बात से भी थोड़ी अपसेट थीं कि उनका लिंकअप्स शो के कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर से साथ किया जाता था।

हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दीपक के साथ रिलेशनशिप में आने का उनका कोई इरादा नहीं है। शो के दौरान सबा और सोमी की जोड़ी एक दबंग सिस्टर्स के तौर पर देखी गई थी।
