एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बीते दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शादी की अफवाहें उड़ती रहती है। हालांकि एक्ट्रेस कई बार इसे लेकर सफाई दे चुकी है। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने शादी को लेकर खुलासा किया है।
10 Jul, 2022 04:08 PMमुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बीते दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शादी की अफवाहें उड़ती रहती है। हालांकि एक्ट्रेस कई बार इसे लेकर सफाई दे चुकी है। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने शादी को लेकर खुलासा किया है।

सोनाक्षी ने कहा- 'मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि जब भी मेरी बात हो तो वो मेरे काम को लेकर हो लेकिन हां लोगों को जिज्ञासा तो रहती ही है। वे यह जानना चाहते हैं कि मेरी लाइफ में क्या चल रहा है और इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें भी लगाते रहते हैं। जब तक मैं खुद नहीं चाहूंगी तब तक अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताउंगी। मैं ऐसी ही हूं और यही गुण आपको मेरे सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलेंगे। मैं सोशल मीडिया पर सिर्फ वही शेयर करती हूं, जो मैं शेयर करना चाहती हूं और इसके अलावा कुछ और नहीं। मेरे पेरेंट्स भी मेरी शादी को लेकर उतनी पूछताछ नहीं करते जितना की मीडिया और पब्लिक करती है।'

काम की बात करें तो सोनाक्षी बहुत जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। एक्ट्रेस एक थ्रिलर सीरीज 'दहाड़' में नजर आएंगी।
