main page

कोरोना उपचार के दावों को लेकर आलिया की मां ने महाराष्ट्र सरकार पर उठाए तीखे सवाल

Updated 16 July, 2020 02:15:22 PM

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। बात जब खुद की या किसी अहम मुद्दे की आते है तो सोनी कभी चुप नहीं बैठती, बल्कि ट्विट्स के जरिए बेबाकी से अपनी बात लोगों के सामने रखती है। हाल ही में उन्होंने बीएमसी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से लेकर तीखे प्रश्न पूछे है। इस संबंध में किया गया उनका ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। बात जब खुद की या किसी अहम मुद्दे की आते है तो सोनी कभी चुप नहीं बैठती, बल्कि ट्विट्स के जरिए बेबाकी से अपनी बात लोगों के सामने रखती है। हाल ही में उन्होंने बीएमसी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से लेकर तीखे प्रश्न पूछे है। इस संबंध में किया गया उनका ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

Bollywood Tadka


सोनी राजदान ने ट्वीट करते हुए बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल और सीएम उद्धव ठाकरे के कोविड-19 के दावों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने तीखे सवाल पूछते हुए लिखा, ''आप कैसे दावा कर सकते हैं कि स्थिति नियंत्रण में हैं? क्या आप नहीं जानते कि नागरिक कितनी परेशानी में हैं? @mybmc @uddhavthackeray @CMOMaharashtra.''

 

सोनी ने अपनी सहेली की मां के COVID-19 उपचार के परिणाम और अनुभव को भी शेयर किया हैं और बताया कि उन्हें किस तरह की परेशानियों को झेलना पड़ा उन्होंने लिखा था- मेरी फ्रेंड की मां को अभी बिस्तर नहीं मिल रहा था। गंभीर अवस्था में 7 अस्पतालों में जाना पडा। रेमेडिसविर भी उपलब्ध नहीं था। अस्पताल सरकार की दर से दोगुना वसूल रहे हैं। जब तक हर नागरिक को एक बिस्तर और दवाई आसानी से नहीं मिल जाती, कृपया तब तक हमें नहीं बताएं कि परिस्थिति नियंत्रण में हैं!'

 

 

Edited By: suman prajapati

soni razdancoronaclaimraisedquestionsCMMaharashtraBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...