main page

कोविड 19 भी नहीं कर पाया सोनू सूद के जज्बे को कम, 15 मिनट में करवाई हाॅस्पिल में बेड की व्यवस्था

Updated 20 April, 2021 08:11:55 AM

साल 2020 में कोरोना वायरस के कारण प्रवासी मजदूरों का मसीहा बन उभरे सोनू सूद इस समय खुद कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी वह लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटते। सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह किसी मसीहा से कम नहीं हैं। दरअसल, टीवी के कई पॉप्युलर शोज के डायरेक्टर अरुण शेषकुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा ''सोनू सूद भाई, उमेश जी हमारे सीनियर कैमरामैन में से एक हैं और उनके परिवार को मदद की जरूरत है। उनके लिए कुछ कीजिए, वह काफी क्रिटिकल हैं, प्लीज हेल्प कीजिए।''

मुंबई: साल 2020 में कोरोना वायरस के कारण प्रवासी मजदूरों का मसीहा बन उभरे सोनू सूद इस समय खुद कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी वह लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटते। सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह किसी मसीहा से कम नहीं हैं।

Bollywood Tadka

दरअसल, टीवी के कई पॉप्युलर शोज के डायरेक्टर अरुण शेषकुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा-सोनू सूद भाई, उमेश जी हमारे सीनियर कैमरामैन में से एक हैं और उनके परिवार को मदद की जरूरत है। उनके लिए कुछ कीजिए, वह काफी क्रिटिकल हैं, प्लीज हेल्प कीजिए।'

Bollywood Tadka

इस पर सोनू सूद ने रिप्लाइ करते हुए लिखा- 'उन्हें अगले 15 मिनट में आईसीयू में बेड मिलेगा। तैयार रहिए, उनको बचाते हैं।'वहीं अरुण शेषकुमार ने सोनू सूद के ट्वीट पर रिप्लाइ करते हुए बताया-'सोनू सूद भाई, उनकी फैमिली को बेड उपलब्धता का कन्फर्मेशन मिल गया है। आप रॉकस्टार है, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ईश्वर आप पर कृपा करे।'

Bollywood Tadka

अरुण शेषकुमार ने पीयूष शिवहरे के ट्वीट पर सोनू सूद से मदद की मांग की थी। पीयूष शिवहरे ने लिखा था- 'मेरे अंकल उमेश कोरोना पॉजिटिव हैं और वह क्रिटिकल हैं और मुंबई के अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है। उनको तुरंत इलाज की जरूरत है। कोई बेड दिलाने में उनकी मदद करे।'

Bollywood Tadka

 

यह कोई पहला मामला नहीं है जब सोनू सूद ने किसी मरीज को बेड दिलवाया है। इससे पहले सोनू सूद से वर्तिका नाम की एक ट्विटर यूजर ने मदद मांगी थी। उन्होंने लिखा था- 'सर, जल्द मदद की जरूरत है। सेक्टर -50, गुड़गांव में अस्पताल में बेड चाहिए। मेरे पिता अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं, वे कोविड-19 पॉजिटिव हैं और उनका 75% फेफड़े प्रभावित हो चुका है। उन्हें जल्द हाॅस्पिटल में एडमिट करवाने की आवश्यकता है लेकिन बेड उपलब्ध नहीं है। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि कृपया मेरी मदद करें।' यूजर के जवाब में सोनू सूद ने लिखा-'अगले 30 मिनट में आपके पिता को अस्पताल में बेड मिल जाएगा। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

Bollywood Tadka


सोनू सूद ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कितने बेड और रेमिडिसिवर लोगों तक पहुंचाईं हैं। उन्होंने लिखा- 'उन्हें आज 570 बेड के लिए रिक्वेस्ट आईं, जिनमें उन्होंने 112 लोगों को बेड उपलब्ध कराया है। वहीं, रेमिडिसिवर के 1477 रिक्वेस्ट आईं, जिनमें 18 लोगों को उपलब्ध कराईं।

Bollywood Tadka

इससे पहले सोनू सूद ने इंदौर की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था। उन्होंने इंदौर  में 10 ऑक्सीजन जेनेरेटर भेजे थे। सोनू सूद के इन कदमोंकी लोग सोशल मीडिया पर काफी सराहना कर रहे हैं।
 

Content Writer: Smita Sharma

sonu soodcovid 19patientreal heroBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...