देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या ने हालात बदतर कर दिए हैं। अस्पतालों में मरीजों को पूरा इलाज नहीं मिल पा रहा और वहीं कई इलाज की कमी से अपनी जान भी गंवा रहे हैं। ऐसे में लोगों के मसीहा एक्टर सोनू सूद ने डॉक्टरों पर सवाल खड़े किए हैं। इसे लेकर किया गया उनका ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा- ''एक सीधा सा सवाल, जब सबको पता है कि यह खास इंजेक्शन कहीं उपलब्ध नहीं है, तो क्यों हर डॉक्टर इसी को लगाने की सलाह दे रहा है? जब हॉस्पिटल इस दवा को नहीं ले पा रहे तो
19 May, 2021 12:03 PMबॉलीवुड तड़का टीम. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या ने हालात बदतर कर दिए हैं। अस्पतालों में मरीजों को पूरा इलाज नहीं मिल पा रहा और वहीं कई इलाज की कमी से अपनी जान भी गंवा रहे हैं। ऐसे में लोगों के मसीहा एक्टर सोनू सूद ने डॉक्टरों पर सवाल खड़े किए हैं। इसे लेकर किया गया उनका ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा- 'एक सीधा सा सवाल, जब सबको पता है कि यह खास इंजेक्शन कहीं उपलब्ध नहीं है, तो क्यों हर डॉक्टर इसी को लगाने की सलाह दे रहा है? जब हॉस्पिटल इस दवा को नहीं ले पा रहे तो एक आम आदमी कहां से लेगा? हम लोग कोई और दवा क्यों नहीं इस्तेमाल कर सकते और जिंदगियां बचा सकें?'
सोनू सूद का ये ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है और यूजर्स भी इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें,पिछले साल कोरोना और लॉकडाउन की शुरूआत से ही बिना थके, बिना रुके लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा दे डाला है, जो संकट के समय आगे आकर लोगों की मदद कर रहा है।