main page

मुंबई-गोवा क्रूज: 66 कोविड पाॅजिटिव लोगों के साथ जबरदस्‍ती मुंबई लौटेंगे 1950 यात्री! सोनू सूद बोले-'मजबूर करना ब‍िलकुल गलत'

Updated 04 January, 2022 11:01:04 AM

बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना की 2 लहरों के बीच ज‍िस तरह लोगों की मदद की उसे कौन भूल सकता है। वहीं देश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही हैं।  एक बाद फिर कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।  ऐसे में सोनू सूद एक बार फिर ‘संकट-मोचन’ बन लोगों की मदद के ल‍िए सामने आ गए हैं। दरअसल, मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर 2000 यात्रियों के बीच 66 लोग कोरोना पॉजेट‍िव न‍िकले लेकिन जानकारी के अनुसार गोवा पोर्ट पर टेस्टिंग के बाद अधिकारियों ने क‍िसी भी यात्री को गोवा उतरने की इजाजत नहीं दी और 6

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना की 2 लहरों के बीच ज‍िस तरह लोगों की मदद की उसे कौन भूल सकता है। वहीं देश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही हैं।  एक बाद फिर कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।  ऐसे में सोनू सूद एक बार फिर ‘संकट-मोचन’ बन लोगों की मदद के ल‍िए सामने आ गए हैं।

Bollywood Tadka

दरअसल, मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर 2000 यात्रियों के बीच 66 लोग कोरोना पॉजेट‍िव न‍िकले लेकिन जानकारी के अनुसार गोवा पोर्ट पर टेस्टिंग के बाद अधिकारियों ने क‍िसी भी यात्री को गोवा उतरने की इजाजत नहीं दी और 66 संक्रम‍ित यात्रियों के साथ ही बाकी के बचे यात्रियों को मुंबई वापस भेजने की बात की जा रही है। ऐसे में इन यात्रियों की मदद के ल‍िए अब सोनू सूद सामने आए हैं।

 

Bollywood Tadka

एक यूजर ने एक्टर से मदद मांगते हुए ट्वीट क‍िया- 'सोनू सूद मदद करें। मुंबई से गोवा जा रहे 1950 कोरोना नेगेट‍िव यात्रियों को गोवा पोर्ट पर उतरने की इजाजत दी जाए। गोवा अधिकारी चाहते हैं कि सभी 1950 नेगेट‍िव यात्री भी 66 कोरोना पॉजेट‍िव यात्रियों के साथ मुंबई वापस लौट जाएं जो सभी के जीवन के लिए खतरा है। हम इसका कड़ा व‍िरोध करते हैं।'

Bollywood Tadka

 

इस ट्वीट के जवाब में सोनू सूद में कहा-'मुझे 1950 लोगों की सुरक्षा को लेकर च‍िंता हो रही है, उन्‍हें गोवा पोर्ट पर उतरने की इजाजत देनी चाहिए।  इन यात्रियों को कोरोना पॉजेट‍िव यात्रियों के साथ यात्रा करने के लिए मजबूर करना ब‍िलकुल गलत है. हमें अपने लोगों की ज‍िम्‍मेदारी लेनी चाहिए। मैं गोवा सरकार से अपील करता हूं कि वह इन लोगों की मदद करें। मैं भी अपने तरीके से इनकी मदद कर रहा हूं।'

Bollywood Tadka

गौरतलब है कि मुंबई से गोवा जा रहे इस क्रूज के एक क्रू-मेंबर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद इस जहाज पर सवार 2000 से भी ज्‍यादा यात्रियों का कोविड टेस्ट कराया गया था। टेस्टिंग के बाद 66 लोग कोरोना पॉजेट‍िव न‍िकले। बताया जा रहा है कि रविवार को पीपीई किट में एक मेडिकल टीम भेजी गई थी, टीम ने यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया था जिसकी रिपॉर्ट सोमवार को आई। 66 यात्रियों के संक्रम‍ित होने के बाद सरकार की तरफ से क्रूज शिप से यात्रियों को उतारने पर चर्चा की जारी है जिसके बाद उचित कदम उठाया जाएगा। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जहाज के संचालक को सभी यात्रियों के कोविड जांच करने के लिए कहा गया था।अगर कोई संक्रमित पाए जाते हैं तो उन्हें उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Content Writer: Smita Sharma

Sonu Sood1950 covid passengers66 covid positivepeoplemumbai goa cruise covidBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...