main page

Video:सोनू सूद की सरकार के खास अपील, मुफ्त हो कोरोना से मरने वालों अंतिम संस्कार

Updated 02 May, 2021 10:02:43 AM

बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद बीते एक साल से लोगों की मदद कर रहे हैं।सोनू सूद ने पिछले साल कोरोना संकट के दौरान हुए लाॅकडाउन में प्रवासी मजदूरों के घर जाने और खाने-पीने का इंतजाम किया था। इस साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भी वह लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। अब सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार बिल्कुल मुफ्त कर दें।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद बीते एक साल से लोगों की मदद कर रहे हैं।सोनू सूद ने पिछले साल कोरोना संकट के दौरान हुए लाॅकडाउन में प्रवासी मजदूरों के घर जाने और खाने-पीने का इंतजाम किया था। इस साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भी वह लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। अब सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार बिल्कुल मुफ्त कर दें।

Bollywood Tadka

 

शेयर किए वीडियो में सोनू सूद ने कहा- 'नमस्कार मैं आपसे एक छोटा सा किस्सा शेयर करना चाहता हूं। कल रात तीन बजे तक मैं किसी को बेड दिलाने की कोशिश कर रहा था। हमने उसे बेड दिला भी दिया। फिर उसका संघर्ष शुरू हुआ वेंटिलेटर के लिए। सुबह तक हमने वेंटिलेटर का भी इंतजाम करवा दिया। फिर भी वो बच नहीं पाए।'

Bollywood Tadka

उन्होंने आगे कहा- 'इसके बाद फिर समस्या आई अंतिम संस्कार के लिए। उनके पास पैसे नहीं थे। अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही थी।द हमने उनके अंतिम संस्कार की भी व्यवस्था कर दी। इस दौरान मेरे मन मे एक विचार आया। आज देश का हर इंसान चाहे वो गरीब हो या अमीर, उसका स्ट्रगल शुरू होता है घर से। उसके बाद ऑक्सीजन, फिर अस्पताल, फिर बेड, फिर आईसीयू, वेंटिलेटर और श्मशान तक यह जारी रहता है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

 


सोनू सूद ने आगे कहा-'हम लोगों की मदद कर रहे हैं, लेकिन सबके पास पहुंचना मुश्किल है। सभी लोग हम तक अपनी समस्या नहीं पहुंचा पा रहे हैं। मेरी सभी सरकार से अपील है कि वो कोई ऐसा नियम बनाएं कि अंतिम संस्कार में पैसा न लगे। यह सेवा सभी के लिए जल्द उपलब्ध कराई जाए।हर दिन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। एक आदमी के अंतिम संस्कार का खर्च 15-20 हजार रुपए पड़ता है। इस हिसाब से रोज सात करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। अगर सरकार पहल करे तो लोगों को काफी सहायता मिल जाएगी। इस समय इसपर ध्यान देना बहुत जरूरी है।'

Bollywood Tadka

बता दें कि कोरोना पीड़ितों की मदद करते हुए सोनू सूद खुद कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बावजूद सोनू सूद घर में रहते हुए लोगों की मदद कर रहे थे। हालांकि अब वह कोरोना नेगिटिव हो गए हैं। 

Content Writer: Smita Sharma

sonu soodurgesgovernmentcovid 19death patientsfuneralBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...