main page

नेपोटिज्म पर बोले सूरज पंचोली, कहा- लोग बोलते हैं तुमने कड़ी मेहनत नही की, मुझे बहुत गुस्सा आता है

Updated 21 March, 2021 12:54:16 PM

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म एक मुद्दा बन गया है। एक्टर की मौत के बाद नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। बहुत सारे स्टार्स इस पर अपनी राय रख चुके हैं। अब हाल ही में एक्टर सूरज पंचोली ने भी इस पर अपनी राय रखी है।

मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म एक मुद्दा बन गया है। एक्टर की मौत के बाद नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। बहुत सारे स्टार्स इस पर अपनी राय रख चुके हैं। अब हाल ही में एक्टर सूरज पंचोली ने भी इस पर अपनी राय रखी है।

Bollywood Tadka

सूजर ने इस पर बात करते हुए कहा- 'मैं यह नहीं कहूंगा कि यह किसी के लिए आसान है। केवल एक बेहतर और सबसे अच्छा इंसान ही इंडस्ट्री में टिका रहेगा, बाकी नहीं टिक पाएंगे। यह अच्छे परिवार के सबसे अच्छे लोगों के साथ हुआ है। कभी-कभी मुझे गुस्सा आता है क्योंकि लोग सोचते हैं कि आप कड़ी मेहनत नहीं करते हैं।'

Bollywood Tadka

सूरज आगे कहा- 'फिल्म इंडस्ट्री सबके लिए एक समान नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में कुछ परिवार के लोग ही इसे नापसंद करते है। इसलिए यह बहुत मुश्किल है। हर कोई अब एक आलोचक है और नफरत एक सेकेंड में फैल सकती है। स्टार किड्स के लिए सोशल मीडिया के युग में नफरत से निपटना एक चुनौती है।'

Bollywood Tadka

सूरज ने फिल्मों और किरदारों के बारे में बात करते हुए कहा- 'मुझे एक्शन पसंद है और मुझे एक्शन फिल्में करना ही पसंद है। मैंने इसके लिए ट्रेनिंग भी ली है। लेकिन मैं हर तरह के किरदार करना चाहता हूं। मैं सीरियस ड्रामा से लेकर निगेटिव रोल भी करना चाहता हूं। मैं सिर्फ एक एक्शन हीरो बनकर नहीं रहना चाहता।'

Content Writer: Parminder Kaur

sooraj pancholinepotismBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...