main page

'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' ने भारत में निमेटेड फिल्म के लिए दर्ज की सबसे बड़ी ओपनिंग

Updated 05 June, 2023 03:42:48 PM

'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' 2 जून को रिलीज हो चुकी है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कमाल कर रही है। यह फिल्म भारत में एक एनिमेटेड फिल्म के लिए सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड के रिकॉर्ड सहित कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही प्रीक्वल 'स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स' के लाइफटाइम कलेक्शंस से दोगुनी कमाई कर ली है।

 

फिल्म ने की वीकेंड पर इतने करोड़ की कमाई
बता दें कि, स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स ने यूएस में सप्ताहांत में अनुमानित $120.5 मिलियन की कमाई की, जिससे यह 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई। वहीं, भारत में गुरुवार को  4.20 करोड़, शुक्रवार - 3.34 करोड़, शनिवार - 5.19 करोड़ और रविवार को 6.11 करोड़ की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन  18.84 करोड़ रुपये हो गया है। 

इन भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म 
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने 1 जून 2023 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली में 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स'  को केवल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 

Content Editor: kahkasha

Spider Man Across the Spider VerseSpider Man Across the Spider Verse CollectionIndian Spider ManEntertainment News

loading...