main page

श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर बोनी कपूर करेंगे ये काम

Updated 23 February, 2019 01:53:09 AM

बॉलीवुड को जिसने सुपरहिट फिल्में दी, वो पिछले साल हमें अलविदा कह गई। जीहां, हम बात कर रहें हैं श्रीदेवी की। 24 फरवरी को श्रीदेवी की पहली डेथ एनिवर्सरी है। उनकी डेथ एनिवर्सरी पर बोनी कपूर कुछ ऐसा करना चाहते है जिससे आने वालें समय...

मुंबईः बॉलीवुड को जिसने सुपरहिट फिल्में दी, वो पिछले साल हमें अलविदा कह गई। जीहां, हम बात कर रहें हैं श्रीदेवी की। 24 फरवरी को श्रीदेवी की पहली डेथ एनिवर्सरी है। उनकी डेथ एनिवर्सरी पर बोनी कपूर कुछ ऐसा करना चाहते है जिससे आने वालें समय में भी लोग उन्हें याद रख सकें। श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर पति बोनी कपूर उनकी साड़ी की निलामी कर रहे हैं। इस निलामी से मिलने वाली रक्म को बोनी कपूर चैरिटी में दान करेंगे। 
Bollywood Tadka
खबरों के मुताबिक श्रीदेवी की ये कोटा साड़ी हैं। इस साड़ी को पारिसेरा नाम की वेबसाइट में नीलाम किया जा रहा है। इस निलामी की शुरुआती बोली 40 हजार रुपए लगाई गई। वहीं, अभी तक सबसे ज्यादा बोली 1,25,000 रुपए है। वेबसाइट के मुताबिक श्रीदेवी की ये साउथ इंडियन साड़ी है। साउथ इंडिया में जन्मी श्रीदेवी की ये साड़ी उनकी पहचान बन गई थी। इस नीलामी से मिलने वाला पैसा कंसर्न इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम में जाएगा जो औरतों, बच्चों और दिव्यांगों और बुजर्गों के लिए काम करता है। 

: Pawan Insha

sridevi death anniversaryboney kapoorsridevi saari

loading...