main page

सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर नम हुईं निर्देशक रूमी जाफरी की आंखें, बोले-'आखिरी बार 12 जून की रात 3 बजे बता की थी'

Updated 14 June, 2021 07:05:27 AM

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने पूरा फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। साल 2020 में 14 जून की दोपहर सुशांत के सुशांत की खबर आई तो किसी को विश्वास नहीं हुआ। सुशांत की बाॅडी उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में पंखे से लटकी मिली। सुसाइड करने से पहले भी सुशांत सिंह राजपूत अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी थे। वो लगातार निर्देशकों के संपर्क में थे। निर्देशक रूमी जाफरी के साथ उनकी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मई 2020 में ही फ्लोर पर जाने वाली थी। वहीं आज सुशांत की पहली बरसी पर निर्देशक रूमी जाफरी

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने पूरा फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। साल 2020 में 14 जून की दोपहर सुशांत के सुशांत की खबर आई तो किसी को विश्वास नहीं हुआ। सुशांत की बाॅडी उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में पंखे से लटकी मिली। सुसाइड करने से पहले भी सुशांत सिंह राजपूत अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी थे। वो लगातार निर्देशकों के संपर्क में थे। निर्देशक रूमी जाफरी के साथ उनकी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मई 2020 में ही फ्लोर पर जाने वाली थी। वहीं आज सुशांत की पहली बरसी पर निर्देशक रूमी जाफरी की एक्टर को याद कर आंखे नम हो गईं।

Bollywood Tadka

रिपोर्ट के मुताबिक रुमी जाफरी ने कहा- 'हमारा बहुत प्यारा रिश्ता था। हमने कई तस्वीरें नहीं क्लिक करवाईं लेकिन वो अक्सर हमारे घर आते थे। हम सभी घर पर बैठकर मेरी पत्नी के हाथों का बना खाना खाते थे। उन्हें घर का खाना बहुत पसंद था। जिंदगी कितनी क्रूर है। हम उनसे बातें किया करते थे और आज हम उनके बारे में बात कर रहे हैं'

Bollywood Tadka

सुशांत सिंह राजपूत के साथ आखिरी बात को याद कर रुमी जाफरी ने कहा- 'ये ठीक एक साल पहले की बात है। हमने 12 जून की रात ठीक 3 बजे आखिरी बार बात की थी। मैं सुशांत के साथ एक फिल्म शुरू करने वाला था जिस पर लॉकडाउन ने ब्रेक लगा दिया। उन्होंने आगे कहा-सब कुछ तय हो चुका था। म्यूजिक फाइनल था। जब लॉकडाउन लगा तो सुशांत थोड़े परेशान थे।

Bollywood Tadka

इस फिल्म की शूटिंग को लेकर। हम सभी आशावादी थे कि जल्दी ही चीजें सामान्य हो जाएंगी लेकिन फिर ये लॉकडाउन बढ़ता ही गया। जब चीजें लगातार लेट होती गईं तो सुशांत ने कहा था कि हम किसी और छोटी स्क्रिप्ट को तैयार करें जिसकी शूटिंग में कम लोगों की जरुरत हो और ये एक लो बजट फिल्म हो, कुछ राजेश खन्ना स्टारर फिल्म इत्तेफाक की तरह। हम इसके लिए एक फिल्म कहानी तलाश कर ही रहे थे। ये बातें मई से चल रही थीं। सुशांत एक जिंदादिल इंसान थे और उनके अंदर एक बच्चा था। वो कई दफा मुझे गले लगाते थे और प्यार करते थे। हमारा रिश्ता बहुत मजबूत था। ये एक एक्टर-डायरेक्टर से ज्यादा बड़ा था।'

Bollywood Tadka

बता दें कि सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी लेकिन जल्द ही उन्होंने बाॅलीवुड में अपनी खास जगह बना ली। सुशांत ने फिल्म काई पो चे से बाॅलीवुड में एंट्री की। इसके बाद वह धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ, छिछोरे, सोन चिड़िया जैसी दमदार फिल्में दी। सुशांत की आखिर फिल्म दिल बेचारा थी जो उनके निधन के बाद रिलीज हुआ। 

Content Writer: Smita Sharma

rumy jafrysushant singh rajputSSR first death anniversaryBollywood NewsCelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...