main page

झूठे साबित हुए केट के लगाए आरोप, पुलिस ने सुभाष घई को दी क्लीन चिट

Updated 07 December, 2018 11:17:39 AM

बाॅलीवुड में #metoo कैंपेन के तहत कई बाॅलीवुड स्टार्स, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर यौण शोषण के आरोप लगे। इस कैंपेन में बाॅलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई का नाम भी आ चुका है।

मुंबई: बाॅलीवुड में #metoo कैंपेन के तहत कई बाॅलीवुड स्टार्स, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर यौण शोषण के आरोप लगे। इस कैंपेन में बाॅलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई का नाम भी आ चुका है। माॅडलऔर एक्ट्रेस केट शर्मा ने सुभाष पर यौण शोषण के आरोप लगाए। हाल ही में इस मामले ने नया मोड़ ले लिया। दरअसल, सुभाष के ऊपर लगे आरोप पूरी तरह से गलत साबित हुए हैं।

Bollywood Tadka,#metoo कैंपेन इमेज, यौण शोषण आरोप इमेज,  केट शर्मा इमेज, सुभाष घई इमेज, पुलिस इमेज

इसकी रिपोर्ट मुंबई पुलिस ने हाल ही में पेश की है। पुलिस ने बताया कि कैट री शिकायत के बाद उसकी पूरी छानबीन की गई जिसके बाद किसी भी सुभाष पर लगे आरोपों का कोई भी प्रमाण नहीं मिला। इतना ही नहीं पुलिस ने कहा कि ये सारे आरोप सुभाष को बदनाम करने के लिए लगाए गए थे। पुलिस ने ये भी बताया कि केट की जो तस्वीर सुभाष के साथ वायरल हो रही है वह सुभाष के बर्थडे वाले दिन की है।

Bollywood Tadka,#metoo कैंपेन इमेज, यौण शोषण आरोप इमेज,  केट शर्मा इमेज, सुभाष घई इमेज, पुलिस इमेज

 

इस दौरान केट सुभाष के आॅफिस में थी। केट ने इन्हीं तस्वीरों का फायदा उठाकर सुभाष के खिलाफ आरोप लगाए और फेसबुक पर ये तस्वीरें शेयर की। वहीं इन सब आरोपों के बाद केट ने मां की बीमारी का बहाना लगाकर केस वापिस ले लिया। खैर पुलिस ने सुभाष को क्लीन चिट दे दी है और सुभाष को हर आरोपों से मुक्त कर दिया है। 

Bollywood Tadka,#metoo कैंपेन इमेज, यौण शोषण आरोप इमेज,  केट शर्मा इमेज, सुभाष घई इमेज, पुलिस इमेज

 

ले चुकी है केस वापिस
 

बता दें कि बीते दिनों ही खबरें आईं थीं कि केट ने अपना फैसला बदलते हुए केस वापिस ले लिया है। केट ने पुलिस को दिए अपने लिखित बयान में कहा था कि जिस तरह से इस मामले में जांच हो रही है उससे वह परेशान हो गई हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी बीमार मां का ख्याल रखना चाहती हैं और उनके यौन शोषण के आरोप के बाद उनका परिवार काफी परेशान है। लोग #metoo कैंपेन का मजाक उड़ा रहे हैं और ऐसे मामलों में न तो कोई गिरफ्तार हो रहा है और न ही मामला आगे बढ़ रहा है। केट ने कहा, अगर पुलिस केवल मामले ही दर्ज करेगी तो इस कैंपेन का कोई फायदा नहीं है। 

Bollywood Tadka,#metoo कैंपेन इमेज, यौण शोषण आरोप इमेज,  केट शर्मा इमेज, सुभाष घई इमेज, पुलिस इमेज

 

ये है मामला
 

केट ने सुभाष घई के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि 6 अगस्त को एक पार्टी के दौरान घई ने उन्हें जबरन किस करने की कोशिश की थी। सुभाष घई ने उन्हें अपने पास बुलाया और मसाज करने के लिए कहा, इस दौरान वहां 5-6 लोग मौजूद थे। 



 

: Konika

subhash ghaiclean chitmumbai policemetooKate SharmaBollywood Hindi NewsBollywood News and GossipBollywood Hindi Samachar VideoBollywood Box Office Masala Hindi NewsBollywood Celebrity Hindi News

loading...