main page

'ऑटॉप्सी में जानबूझकर देरी की गई ताकि जहर पेट में घुल जाए' सुशांत केस में सुब्रमण्यम स्वामी का नया आरोप

Updated 25 August, 2020 04:00:26 PM

सुशांत सिंह राजपूत केस में एक ओर सीबीआई अपना काम कर रही है तो दूसरी ओर नेता-अभिनेता दावों के साथ इस केस में अपने बात आगे रख रहे है और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस केस को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपने ट्विट्स को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने इस  मामले में एक ट्वीट किया है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत केस में एक ओर सीबीआई अपना काम कर रही है तो दूसरी ओर नेता-अभिनेता दावों के साथ इस केस में अपने बात आगे रख रहे है और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस केस को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपने ट्विट्स को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने इस  मामले में एक ट्वीट किया है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

Bollywood Tadka


सुब्रमण्यम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''अब हत्यारों और उनकी शैतानी मानसिकता की पहुंच धीरे धीरे सामने आ रही है। ऑटोप्सी में जानबूझकर देरी की गई, ताकि सुशांत सिंह राजपूत के पेट में जहर घुल जाए। जो इसके जिम्मेदार हैं उन्हें सजा देने का समय आ गया है।''


इससे पहले स्वामी ने बीते सोमवार रिया को लेक एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ''अगर रिया चक्रवर्ती ऐसे ही सबूत देती रहीं जो कि महेश भट्ट के साथ हुई उनकी बातचीत का विरोध करती हो तो सीबीआई के पास सच का पता लगाने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने और हिरासत में लेकर पूछताछ के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।''


इतना ही नहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत केस में दुबई कनेक्शन और मौत के दिन ड्रग डीलर से सुशांत की मुलाकात का किया दावा था।

Bollywood Tadka


 

: suman prajapati

subramaniantweetedautopsydelayedpoisonsSushantstomachTelevision NewsBollywood News and GossipBox Office Masala NewsBollywood Celebrity Newsentertainment news

loading...