main page

एक पंजाबी गायक जिसे 'भारत का माइकल जैक्सन' कहा गया

Updated 30 May, 2018 02:14:39 AM

2004 में एक पंजाबी गाना रिलीज हुआ और देखते ही देखते भारत समेत पूरी दुनिया में लोकप्रिय...

जालंधरः 2004 में एक पंजाबी गाना रिलीज हुआ और देखते ही देखते भारत समेत पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया। इस गाने के बिना शादी में डांस नहीं होता था। आप बिहार से हों, बंगाल से हों या किसी भी राज्य से हों, लेकिन इस गाने को आपने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। इस गाने के बोल थे- जीने मेरा दिल लुटेया। 

जैजी बी के लुक और गाने के स्टाइल को देखते हुए अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने जैजी बी को ‘माइकल जैक्सन ऑफ इंडिया’ नाम दिया था। अब इस गाने को अपनी जादुई आवाज देने वाले जैजी बी के बारे में बात करते हैं। जैजी बी पंजाब में पैदा हुए कनाडा में बड़े, गायकी निखारने इंग्लैंड चले गए और अपनी अलग आवाज और लुक से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया। नाग, जीने मेरा दिल लुटेया, बच के, तेरा रूप इन गानों को रिलीज हुए एक दशक से भी ज्यादा का समय हो गया, लेकिन आज भी लोग इन गानों को सुनना बेहद पसंद करते हैं।

:

sukhshinder shindapollywoodsinger

loading...