'बिग बॉस 16' खत्म हो चुका है। एमसी स्टैन ने प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे को पछाड़ कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। 'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले के बाद सुम्बुल तौकीर खान और अब्दू रोजिक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान के गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
13 Feb, 2023 05:37 PMमुंबई. 'बिग बॉस 16' खत्म हो चुका है। एमसी स्टैन ने प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे को पछाड़ कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। 'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले के बाद सुम्बुल तौकीर खान और अब्दू रोजिक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान के गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में अब्दू रोजिक ब्लैक शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं। इसके ऊपर से अब्दू ने शिमरी ब्लेजर पहना हुआ है। इस लुक में अब्दू बेहद क्यूट लग रहे हैं। वहीं सुम्बुल तौकीर खान व्हाइट टी-शर्ट और ब्राउन शॉर्ट्स में दिखाई दे रही है। दोनों 'झूमे जो पठान' गाने पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों का ये डांस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें 'बिग बॉस 16' दो हिस्सों में बटा था। एक था मंडली का और दूसरा था नॉन मंडली था। मंडली में शिव ठाकरे, साजिद खान, निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टैन के अलावा अब्दू रोजिक और सुम्बुल तौकीर खान भी शामिल थे। ये दोनों ही खिलाड़ी उम्र में सबसे छोटे थे। ऐसे में इनकी खूब बनती भी थी। दोनों पिलो फाइट करते हुए भी नजर आते थे। अब्दू शो में सुम्बुल को तैकीर की बेटी कहकर बुलाते थे।