main page

कोरोना की नई गाइडलाइन पर सुनील ग्रोवर ने ली चुटकी, बोले-'दावत में जाने के लिए टॉप 50 में आना जरूरी'

Updated 24 November, 2020 02:30:07 PM

एक बार फिर डेडली कोरोना वायरस ने देश में अपने पैर तेजी से पसार रही है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख कर एक बार फिर शादी और अन्य सामाजिक समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की सीमा संख्या को कम करने का फैसला किया गया है।

मुंबई: एक बार फिर डेडली कोरोना वायरस ने देश में अपने पैर तेजी से पसार रही है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख कर एक बार फिर शादी और अन्य सामाजिक समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की सीमा संख्या को कम करने का फैसला किया गया है।

Bollywood Tadka

 

कोरोना बढ़ते मामलों के मद्देनजर जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग शामिल हो सकते हैं। वहीं इन्हीं गाइडलाइन पर पाॅपुलर काॅमेडियन सुनील ग्रोवर ने मजाकिया अंदाज में चुटकी ली ही।

Bollywood Tadka

सुनील ग्रोवर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'कॉम्पिटिशन कितना बढ़ गया है,पहले सिर्फ पढाई और नौकरी तक था! अब तो शादी की दावत में जाने के लिए भी टॉप 50 में आना जरूरी है!' सुनील ग्रोवर के फैंस और फॉलोअर्स उनके इस ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं।

Bollywood Tadka

काम की बात करें तो सुनील ग्रोवर वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज का राहुल सेनगुप्ता और विकास बहल सह-निर्देशन कर रहे हैं। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अप्रैल, 2021 में रिलीज की जाएगी। वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' मुंबई में एक मध्यमवर्गीय हाउसिंग सोसायटी सनफ्लॉवर की कहानी है, जिसमें विचित्र चरित्र हैं।

: Smita Sharma

sunil grovercommentcoronvirusnew guidelinemarriage attendantBollywood NewsBollywood News and GossipCelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...