main page

टीवी के 'लक्ष्मण' का बयान-'रिहाना या किसी भी विदेशी को हमारे देश के मामले में दखल देने का अधिकार नही

Updated 07 February, 2021 12:40:35 PM

:भारत में चल रहे किसान आंदोलन को मुद्दा उस समय गर्मा जब इंटरनेशन पाॅप स्टार और कई हाॅलीवुड हस्तियों ने इस मामले में ट्वीट किए। इन हस्तियों के ट्वीट करने के बाद अब बाॅलीवुड स्टार्स इस पर अपनी राय रख रहे हैं। कई सेलेब्स रिहाना का धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं, तो कई लोग उन्हें इससे दूर रहने की सलाह दे

मुंबई: भारत में चल रहे किसान आंदोलन को मुद्दा उस समय गर्मा जब इंटरनेशन पाॅप स्टार और कई हाॅलीवुड हस्तियों ने इस मामले में ट्वीट किए। इन हस्तियों के ट्वीट करने के बाद अब बाॅलीवुड स्टार्स इस पर अपनी राय रख रहे हैं। कई सेलेब्स रिहाना का धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं, तो कई लोग उन्हें इससे दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।

Bollywood Tadka

इसी बीच रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी ने भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर रिहाना की जमकर क्लास लगाई । इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि रिहाना को भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।

Bollywood Tadka

 

सुनील लहरी ने ट्वीट कर लिखा- 'रिहाना या किसी और विदेशी को हमारे देश के किसान आंदोलन या किसी भी मामले में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। अपनी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए हम खुद सक्षम हैं।' 

 

Bollywood Tadka

 

सुनील से पहले 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने भी गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा पर नाराजगी व्यक्त की थी और इसे षड्यंत्र बताया था। अरुण गोविल ने ट्वीट कर लिखा- 'किसानों के प्रदर्शन के नाम पर आज 26 जनवरी के दिन देश की राजधानी दिल्ली में जो हुआ उससे कृषि प्रधान देश के अन्नदाता की शर्मसार कर देने वाली छवि पूरी दुनिया के सामने पहुंची है। इस तरह के उग्र और हिंसक प्रदर्शन देखकर लगता है, कि कुछ देश विरोधी शक्तियाँ है जो घातक एजेंडा चला रहीं हैं।'

Content Writer: Smita Sharma

sunil lehrilakshmanrihannafarmers protestarun govilLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...