main page

सुशांत के पिता ने की बेटे पर बन रही बायोपिक पर रोक लगाने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट ने मेकर्स को भेजा नोटिस और मांगा जवाब

Updated 20 April, 2021 02:28:03 PM

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल पूरा होने वाला है। फैंस और परिवार उन्हें अब तक भूल नहीं पाया है। सुशांत की जिंदगी पर बायोपिक बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम है ''न्याय: द जस्टिस''। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ये फिल्म सुशांत की मौत की घटना को बयान करेगी, जो एक्टर के परिवार और फैंस के जख्मों को खुरेदेगी। इससे सुशांत का परिवार और फैंस काफी परेशान हैं। सुशांत के पिता केके सिंह ने उनके बेटे पर बन रही बायोपिक पर रोक लगाने की मांग की है। दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्माताओं

मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल पूरा होने वाला है। फैंस और परिवार उन्हें अब तक भूल नहीं पाया है। सुशांत की जिंदगी पर बायोपिक बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम  है 'न्याय: द जस्टिस'। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ये फिल्म सुशांत की मौत की घटना को बयान करेगी, जो एक्टर के परिवार और फैंस के जख्मों को खुरेदेगी। इससे सुशांत का परिवार और फैंस काफी परेशान हैं। सुशांत के पिता केके सिंह ने उनके बेटे पर बन रही बायोपिक पर रोक लगाने की मांग की है। दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्माताओं को नोटिस जारी कर दिया है।  नोटिस के जरिए कोर्ट ने निर्माताओं से इस मामले पर जवाब मांगा है।

Bollywood Tadka
सुशांत के पिता केके सिंह ने जो याचिका दायर की है उसमें उन्होंने लिखा- अभी केस की जांच चल रही है और ऐसे में फिल्म के रिलीज होने से केस पर इसका निगेटिव असर पड़ सकता है। सुशांत की पर्सनल लाइफ से जुड़ी किसी भी फिल्म से केस के विटनेस पर इसका असर पड़ेगा और इससे लोगों की जो धारणा है वो भी बदल सकती है। फिल्म में अगर कुछ भी गलत दिखाया गया तो लोगों की जो इस केस को लेकर सोच है वो बदल जाएगी और वैसे भी ये केस बहुत सेसिंटिव है और अभी तक जांच भी पूरी नहीं हुई है।

Bollywood Tadka
'न्याय: द जस्टिस' की बात करें तो इस फिल्म में सुशांत का किरदार जुबेर खान निभाते नजर आएंगे। वहीं रिया चक्रवर्ती का किरदार श्रेया शुक्ला निभाती दिखाई देंगी और शक्ति कपूर एनसीबी अधिकारी का रोल प्ले करेंगे।

Bollywood Tadka
बता दें सुशांत 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। अब तक ये केस सुलझ नहीं पाया है। इसकी जांच चल रही है। एनसीबी, ईडी और सीबीआई इसकी जांच कर रही है।

 

Content Writer: Parminder Kaur

sushant singh rajputbiopicdelhi highcourtissuednoticemakersactor fatherpleaBollywood NewsBollywood News and GossipTV NewsTV News and GossipTV Box Office Masala NewsTV Celebrity NewsEntertainment

loading...