सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने पूरे देश को सन्न कर दिया था। एक्टर की मौत के 2 महीने बाद भी परिवार, फैंस और उनके करीबी सुशांत के जाने के गम से नहीं उभरे हैं। खास तौर पर सुशांत के परिवार वाले अब तक यकीन नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में सुशांत की भांजी कात्यायनी आर्या राजपूत ने मामू के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में कात्यायनी ने अपने गुलशन मामा यानी सुशांत को जी भर करके याद करती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में वह मामू को गले लगाती दिख रही हैं।
22 Aug, 2020 04:03 PMमुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने पूरे देश को सन्न कर दिया था। एक्टर की मौत के 2 महीने बाद भी परिवार, फैंस और उनके करीबी सुशांत के जाने के गम से नहीं उभरे हैं। खास तौर पर सुशांत के परिवार वाले अब तक यकीन नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में सुशांत की भांजी कात्यायनी आर्या राजपूत ने मामू के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में कात्यायनी ने अपने गुलशन मामा यानी सुशांत को जी भर करके याद करती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में वह मामू को गले लगाती दिख रही हैं।

कात्यायनी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- 'गुलशन मामा मैं आपको दुनिया से भी ज्यादा प्यार करती हूं। आप पहले भी और आज भी मेरे लिए सबसे अनमोल इंसान थे। मैं हमेशा सोचती थी कि कभी भविष्य में हम आसमान की ओर देखते हुए सच के रहस्य पर चर्चा करेंगे। जिंदगी के बारे में आपकी बातें हमेशा मुझे सम्मोहित कर देती थी और मुझे बेहतर करने को प्रेरित करती थी। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे ये दिन देखना पड़ेगा जब मैं आपकी आवाज कभी नहीं सुन पाऊंगी।' सुशांत की भांजी ने आगे लिखा-'लोग जो आपके बारे में सोचते थे मेरे लिए उनसे बढ़कर थे आप, मैं जो साचेती हूं उससे भी बढ़कर हैं आप, आप जो खुद के लिए सोचते थे उससे भी बढ़कर थे आप मेरे लिए। आप पहले भी और आज भी एक ऐसी ऊर्जा थे जिसे रोका नहीं जा सकता और वो ऊर्जा जिसे ये दुनिया अपने अंदर रखने में सक्षम नहीं है।'
'एक बार आपने मुझे कहा था कि असलियत में हम कभी मरते नहीं हैं और मैं आपकी उस बात पर सच में यकीन करना चाहती हूं पर हर गुजरते दिन के साथ ये मुश्किल होता जा रहा है। मैं बस एक पैरेलल यूनिवर्स में जाना चाहती हूं जहां चीजें बेहतर हो, चमकते सितारे हों और हम सब आपके इंटलेक्चुअल जोक्स पर हंसते रहे।' इस पोस्ट के जरिए कात्यायनी ने मामू के प्रति प्यार जताया है और यह बताने की कोशिश की है कि वह उन्हें कितना मिस कर रही हैं। पोस्ट की आखिरी लाइन में कात्यायनी ने लिखा- 'आपका खून मेरी नसों में दौड़ता है और मैं उसे बेकार जाने नहीं दूंगी। गुलशन मामा, मैं आपको गौरवान्वित करूंगी मैं आपको हमेशा प्यार करूंगी गुलशन मामा'

बता दें कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड किया था। उनके निधन के 2 महीने बाद भी इस केस की गुत्थी नहीं सुलझ रही है। इस केस की जांच अब सीबीआई कर रही है। हाल ही में सीबीआई सुशांत के फ्लैट में पहुंची है। टीम सुशांत के कुक नीरज और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को साथ लेकर पहुंची है। सुशांत के फ्लैट में सीबीआई डेथ के सीन को रीक्रिएट करेगी।