main page

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद उठे कई सवाल, स्टार्स ने बताई इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई

Updated 15 June, 2020 04:09:57 PM

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नेे महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने रविवार दोपहर घर में सुसाइड कर लिया। एक चमकता सितारा ऐसे कैसे खुदकुशी कर सकता है? हर शख्स की जुबान पर यही सवाल है लेकिन इसका जवाब तो सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत ही दे सकते थे।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नेे महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने रविवार दोपहर घर में सुसाइड कर लिया। एक चमकता सितारा ऐसे कैसे खुदकुशी कर सकता है? हर शख्स की जुबान पर यही सवाल है लेकिन इसका जवाब तो सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत ही दे सकते थे।

Bollywood Tadka

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री के स्टार्स दुख जता रहे हैं हालांकि कई लोगों ये पसंद नहीं आ रहा और उन्होंने इसे 'दोगलापन' करार दिया है। सोशल मीडिया पर लगातार लोग नेपोटिज्म पर भी बात कह रहे हैं। फैंस का कहना है कि वो स्टार किड नहीं थे ऐसे में उनके लिए हर चीज मुश्किल रही होगी।

Bollywood Tadka

इतना ही नहीं इंडस्ट्री से जुड़े कई स्टार्स और फिल्ममेकर्स ने भी बी-टाउन के लोगों को निशाने पर लिया है। कुछ समय पहले ही सुशांत की फिल्म 'पानी'  निर्देशक शेखर एक ट्वीट किया था जिसे देख सब हैरान हो गए। उन्होंने लिखा था-'मुझे पता है तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है जिन लोगों ने तुम्हें नीचा दिखाया। तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोए भी थे। काश मैं पिछले छह महीने तुम्हारे साथ होता। काश तुम मुझ तक पहुंचते। जो भी हुआ वो उनके कर्म थे, तुम्हारे नहीं।'

 

Bollywood Tadka

निखिल द्विवेदी

निर्माता निखिल द्विवेदी ने लिखा- 'बहुत बार फिल्म इंडस्ट्री के दोगलेपन से मुझे चिढ़ होती है। बड़े-बड़े लोग कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत के टच में रहना चाहिए था। तुम ऐसा नहीं करते। क्योंकि उसका करियर नीचे जा रहा था। तो अपना मुंह बंद ही रखो। क्या तुम लोग इमरान खान और अभय देओल या अन्य के टच में हो? नहीं। लेकिन तुम तब उनके टच में थे जब वो करियर में अच्छा कर रहे थे।' निखिल द्विवेदी ने लिखा- 'बहुत बार फिल्म इंडस्ट्री के दोगलेपन से मुझे चिढ़ होती है। बड़े-बड़े लोग कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत के टच में रहना चाहिए था। तुम ऐसा नहीं करते। क्योंकि उसका करियर नीचे जा रहा था। तो अपना मुंह बंद ही रखो। क्या तुम लोग इमरान खान और अभय देओल या अन्य के टच में हो? नहीं। लेकिन तुम तब उनके टच में थे जब वो करियर में अच्छा कर रहे थे।'

Bollywood Tadka

 

मीरा चोपड़ा

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख बॉलीवुड के लोगों पर निशाना साधा। मीरा लिखती हैं- 'हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं जो बहुत ही क्रूर, ठंडी और बेरहम है। हम सभी जानते हैं सुशांत लंबे समय से परेशान चल रहे थे लेकिन किसी ने मदद नहीं की? उनके दोस्त, करीबी लोग, वो निर्देशक और निर्माता कहां हैं जिनके साथ वो काम कर चुके थे।'मीरा आगे लिखती हैं कि 'क्यों कोई नहीं आया और उसने उनकीं मदद की। उसे प्यार नहीं दिया, उसे काम नहीं दिया जैसा वो चाहता था। क्योंकि किसी को उसकी परवाह ही नहीं थी। मुझे कहने के लिए माफ करिएगा लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है आपके साथ क्या हो रहा है।' मीरा ने आगे लिखा-'अगर आपकी एक फिल्म फ्लॉप होती है तो आपके साथ अछूत जैसा व्यवहार करेंगे। सच है, बॉलीवुड एक बहुत छोटा परिवार है जहां कभी कोई आपकी मदद नहीं करता है।

 

 

अगर आप आउटसाइडर हैं तो हमेशा ये महसूस होगा। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि जब लोगों को जरूरत हो तो इंडस्ट्री को मदद के लिए आना चाहिए। कोई मतलब नहीं है ट्वीट करने का अब। इस तरह का दोगलापन दिखाना बंद करिए। सुशांत तुम्हारी मौत एक निजी नुकसान भी है। जैसे मैं इंडस्ट्री को देखती थी अब कभी नहीं देख पाऊंगी। हम तुम्हारा साथ देने में नाकाम करे। ये इंडस्ट्री नाकाम रही। तुम और बहुत कुछ बेहतर पाने लायक थे। मुझे माफ कर देना।'

 

बता दें कि इससे पहले मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी ने सुशांत की मौत के लिए इंडस्ट्री को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया था। उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा-'सुशांत पिछले कई सालों से बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। इंडस्ट्री में कोई उनके लिए खड़ा नहीं हुआ और न ही मदद का हाथ बढ़ाया। आज सुशांत के लिए पोस्ट करना दिखाता है कि इंडस्ट्री कितनी सतही है। यहां कोई आपका दोस्त नहीं है।'  

 

Bollywood Tadka

: Smita Sharma

sushant singh rajputdeathanubhav sinhanikhil dwivedimeera choprabollywood hypocrisyBollywoodBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...