main page

CBI की जांच के बीच सुशांत की बहन श्वेता ने की लोगों से खास अपील, कहा- 'एकजुट रहो! हमारी एकता ही हमारी ताकत'

Updated 29 September, 2020 10:31:04 AM

बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 महीने बीते गए हैं। सुशांत केस की जांच देश की बड़ी एजेंसियां सीबीआई,ईडी और एनसीबी कर रही है। तीनों एजेंसीज अलग-अलग एंगल के जांच कर रही हैं।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 महीने बीते गए हैं। सुशांत केस की जांच देश की बड़ी एजेंसियां सीबीआई,ईडी और एनसीबी कर रही है। तीनों एजेंसीज अलग-अलग एंगल के जांच कर रही हैं।

Bollywood Tadka

हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने खुदकुशी की थी या फिर उनकी हत्या की गई। वहीं सीबीआई की धीमी कार्यवाही से सुशांत का परिवार काफी नराज है। इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्टर के फैंस से एक गुजारिश की। उन्होंने लोगों से एकजुट बने रहने की बात कही।

Bollywood Tadka

श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा- 'एकजुट रहो! हमारी एकता ही हमारी ताकत है।'

Bollywood Tadka

श्वेता के इस ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा- हम आखिर तक लड़ाई करेंगे। दूसरे यूजर ने रिप्लाई किया- हम सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार के साथ हैं।

 

परिवार ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

इससे पहले सुशांत की फैमिली ने 'United For #SushantSinghRajput' का नाम का एक पेज पर सुशांत का एक वीडियो किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने इमोशल मैसेज भी लिखा है।वीडियो  में सुशांत गिटार बजाते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हम अभी इस बात को मानने से इंकार कर रहे हैं।  हमें विश्वास नहीं हो रहा कि #SSR, हमारे जीवन का प्रकाश, चला गया।'

: Smita Sharma

sushant singh rajputsistershweta singh kriticbi probeBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...