बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा इन दिनों छोटे पर्दे से दूर अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। चारू एक प्यारी सी बेटी की मां हैं। वह अक्सर अपनी लाडली संग क्यूट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सुष्मिता की भाभी ने बेटी जियाना संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा का विषय हैं। तस्वीरों में मां बेटी की ट्विनिंग देखने को मिल रही है जो लोगों का दिल जीत रही है।
15 Feb, 2022 12:51 PMमुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा इन दिनों छोटे पर्दे से दूर अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। चारू एक प्यारी सी बेटी की मां हैं। वह अक्सर अपनी लाडली संग क्यूट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में सुष्मिता की भाभी ने बेटी जियाना संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा का विषय हैं। तस्वीरों में मां बेटी की ट्विनिंग देखने को मिल रही है जो लोगों का दिल जीत रही है।

शेयर की तस्वीरों में चारू बालकनी में बेबी के साथ दिख रही हैं। वह कभी कुर्सी पर बैठ जियाना को गोद में थाम पोज दे रही हैं। वहीं एक तस्वीर में वह जियाना को बाहों में लिए हैं।

लुक की बात करें तो चारू रेड कलर की शाॅर्ट ड्रेस में दिख रही हैं। वहीं जियाना रेड आउटफिट में क्यूट लग रही हैं। मां बेटी की ये तस्वीरें इस समय इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं। फैंस उनकी इन त्सवीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

चारू ने 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में खट्टास की खबरें आईं थी लेकिन बाद में सब ठीक हो गया था। नवंबर 2021 में चारू और राजीव के घर नन्हीं परी किलकारी गूंजी, जिसका नाम जियाना है।