main page

स्वरा भास्कर ने की रिया चक्रवर्ती को रिहा करने की मांग, यूजर्स बोले- क्यों पूड़िया नहीं मिल रही क्या

Updated 05 October, 2020 03:38:50 PM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुरुआत से ही इस केस की मुख्य आरोपी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का समर्थन करती दिखीं। वह आए दिन ट्विटर पर रिया के पक्ष में कोई ना कोई ट्वीट करती रहती हैं। इसी बीच सुशांत मामले में एम्स की रिपोर्ट रिएक्शन देते हुए उन्होंने रिया को रिहा करने की मांग की है। दरअसल, सुशांत मामले में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने कहा कि यह केस सुसाइड का है।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुरुआत से ही इस केस की मुख्य आरोपी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का समर्थन करती दिखीं। वह आए दिन ट्विटर पर रिया के पक्ष में कोई ना कोई ट्वीट करती रहती हैं। इसी बीच सुशांत मामले में एम्स की रिपोर्ट रिएक्शन देते हुए उन्होंने रिया को रिहा करने की मांग की है। दरअसल, सुशांत मामले में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने कहा कि यह केस सुसाइड का है।

Bollywood Tadka

एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी रिया को रिहा करने की मांग की थी। कांग्रेस नेता की बात का समर्थन करते हुए स्वरा ने लिखा 'वेल डन सर!' और हैशटैग के साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ 'रिलीज रिया चक्रवर्ती' लिखा। स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इसके साथ ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

Bollywood Tadka

 

एक यूजर ने लिखा रिया को किसी मर्डर में नहीं। एनसीबी ने ड्रग केस में रिमांड पर लिया है जो उनको बाहर लाना चाहते हैं उनके तार ड्रग्स से जुड़े हैं।'

Bollywood Tadka

 

एक अन्य यूजर ने लिखा-एंटी हाइपरक्रिसी वाली दीदी? हर चीज में कास्ट को लाने के बाद आपको 2 रुपए मिले या 10 बताओ आंटी?

Bollywood Tadka

 

अन्य यूजर ने लिखा- 'लगता है पुड़िया नहीं मिल पा रही होगी रिया के बिना।'

Bollywood Tadka

 

एक यूजर ने लिखा-'वो ड्रग्स के मामले में हावालात में हैं मोहतरमा, सुशांत के कत्ल में नहीं। अपना ज्ञान दुरुस्त करें।'

Bollywood Tadka

स्वरा के अलावा बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा-'अब जबकि एम्स की रिपोर्ट में हत्या की आशंका को खारिज कर दिया गया है। तो रिया को रिहा कर दिया जाना चाहिए। जिन भी लोगों ने उन पर आरोप लगाया है उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन पर हत्या का आरोप और 15 करोड़ रुपये चुराने यह दोनों बातें गलत साबित हुईं।'

: Smita Sharma

swara bhaskardemandrhea ChakrabortyReleaseRheaChakrabortyBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...