main page

कंगना बोलीं 'क्वीन'के साथ हुई बॉलीवुड में फेमिनिज्म की शुरुआत' तो स्वरा भास्कर ने यूं सामने रखी अपनी बात

Updated 21 July, 2020 06:26:04 PM

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। इतना नहीं उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स पर भी तंज कसे हैं। जिसके बाद कुछ सितारे कंगना की सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ कंगना पर जमकर वॉर कर रहे हैं। हाल ही में कंगना ने दावा किया था कि बॉलीवुड में 2014 में ''क्वीन'' फिल्म से फेमिनिज्म की शुरुआत हुई है तो इस पर अब स्वरा भास्कर ने ट्वीट के जरिए अपनी बात सामने रखी है। स्वरा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल ह

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। इतना नहीं उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स पर भी तंज कसे हैं। जिसके बाद कुछ सितारे कंगना की सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ कंगना पर जमकर वॉर कर रहे हैं। हाल ही में कंगना ने दावा किया था कि बॉलीवुड में 2014 में 'क्वीन' फिल्म से फेमिनिज्म की शुरुआत हुई है तो इस पर अब स्वरा भास्कर ने ट्वीट के जरिए अपनी बात सामने रखी है। स्वरा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल कंगना ने रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'डियर स्वरा भास्कर आप में से किसी का भी सिनेमा के स्वर्ण काल में जन्म नहीं हुआ था, गैंगस्टर माफिया और डॉन के इंडस्ट्री को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद यह गटर की गंध मारने लगी थी और 2014 में 'क्वीन' के साथ पैरेलल सिनेमा और फेमिनिज्म की नींव हुई, अगर नहीं तो प्लीज हमें सही करना, यह कब हुआ?'
कंगना का ये ट्वीट देखते हुए स्वरा भास्कर ने जवाब देते हुए लिखा, 'कंगना जी और उनकी टीम,1955 में सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली को पैरलेल सिनमा का आगाज माना जाता है। उनके साथ मृणाल सेन और ऋत्विक घटक इस सिनमा के पेरेंट्स माने जाते हैं। 1970 के दशक में न्यू वेव सिनमा आया (मणि कौल, कुमार शाहणी, सईद मिर्जा, श्याम बेनेगल, कुंदन शाह इत्यादि), साथ साथ मिड्ल सिनेमा में साई परांजपे जी इत्यादि, फारूक शेख सर, दीप्ति नवल जी, अमोल पालेकर साहब यादगार चेहरे हैं. 2000 के बाद के बदलते बॉलीवुड सिनमा में, मैं पीपली लाइव, भेजा फ्राई, खोसला का घोंसला को पैरलेल स्पेस में मानती हूं. क्वीन (2013) मेरे लिए मेनस्ट्रीम फिल्म थी।
स्वरा ने आगे लिखा, तनु वेड्ज मनु के साथ आपने, आनंद राय और हिमांशु शर्मा ने कमर्शल मेनस्ट्रीम बॉलीवुड को एक नया रूप दिया. नहीं, क्वीन पैरलेल सिनमा नहीं. रही बात फेमिनिस्ट फिल्मों की तो इंग्लिश विंग्लिश (2012), क्वीन के पहले आयी थी। श्रीदेवी जी और गौरी शिन्दे को श्रेय मिलना चाहिए।'
बता दें कंगना ने इससे पहले तापसी पन्नू पर भी तंज कसा था और स्वरा के साथ-साथ तापसी पर भी बॉलीवुड के चमचे और चापलूस होने का इल्जाम लगाया। जिसके बाद तापसी से भी कंगना की तीखी बहस हुई थी।


 

Edited By: suman prajapati

swara bhaskarreactskangana ranauttweetfeminismBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...