main page

ननकाना साहिब पर हमले के खिलाफ एक हुआ बॉलीवुड, स्वरा भास्कर समेत इन स्टार्स ने खुलकर की निंदा

Updated 05 January, 2020 02:54:51 PM

शुक्रवार को पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर जमकर पथराव हुआ। पथराव और सिख समुदाय के लोगों से मारपीट के बाद वहां के हालात नाजुक बने हुए हैं। दरअसल,ननकाना साहिब गुरुद्वारे में ग्रंथी का आरोप है कि बंदूक की नोक पर उनकी बेटी जगजीत कौर को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया और उसका जबरन निकाह कराया गया।

मुंबई: शुक्रवार को पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर जमकर पथराव हुआ। पथराव और सिख समुदाय के लोगों से मारपीट के बाद वहां के हालात नाजुक बने हुए हैं। दरअसल,ननकाना साहिब गुरुद्वारे में ग्रंथी का आरोप है कि बंदूक की नोक पर उनकी बेटी जगजीत कौर को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया और उसका जबरन निकाह कराया गया।

 

इसके उलट लड़की ने वीडियो जारी कर इस बात का खुलासा किया कि उसने अपने मर्जी से धर्म परिवर्तन कर निकाह किया है। गुरुद्वारे पर हमला करने वाले भी लड़की के ससुराल वाले हैं जिन्होंने कथित तौर पर लड़की का अपहरण कर उसका निकाह करा दिया था। भीड़ ने गुरद्वारे पर धावा बोल दिया और सिख श्रद्धालुओं पर पथराव किया। इस पथराव के बाद इलाके में भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है। वहीं कई सिख अपने घरों में छिपे हुए हैं।इस घटना का स्टार्स भी इस घटना पर खुलकर बोल रहे हैं।

Bollywood Tadka

जावेद अख्तर 

जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा- 'ननकाना साहिब में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जो कुछ भी किया है वह पूरी तरह से निंदनीय और पूरी तरह से निंदनीय है। किस तरह ये तीसरे दर्जे के और कमजोर क्वालिटी के लोग दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकते हैं।'

Bollywood Tadka

स्वरा भास्कर
 

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस घटना पर ट्वीट कर लिखा-'ननकाना साहेब पर हुआ हमला शर्मनाक,अपमानजनक, नीच और पूरी तरह से अनुचित है। इस हमलावरों पर शर्म आती है, उम्मीद है कि वे जल्द ही गिरफ्तार होंगे।'

Bollywood Tadka

एंडी 

इस बारे में टीवी होस्ट एंडी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा-'2020 में हम किस तरह की दुनिया अपने लिए बना रहे हैं। ननकासाहेब पर हमला करना मक्का पर हमला करने जैसा ही है। यह बड़ी दहशत पैदा करने वाली बात है कि अल्पसंख्यकों को इस तरह के खौफ का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए आगे क्यों नहीं आ रहा है? गुरु नानकदेव सिर्फ सिखों के ही नहीं बल्कि इंसानियत की सीख देने वाले एक गुरू थे।'

Bollywood Tadka

जीशान अय्यूब

एक्टर जीशान अय्यूब ने ट्वीट कर लिखा-'जब भी कोई देश धर्मान्धता में डूबा होता है, ननकाना साहिब जैसी शर्मनाक घटनाएं सामने आती हैं, शर्म करो।'


 

राज बब्बर

राज बब्बर ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'ननकाना साहब से आईं ये तस्वीरें विचलित करने वाली हैं। ये सब हुआ है एक सिख लड़की को अगवा किए जाने और फिर उसका धर्मांतर किए जाने को लेकर किए गए विरोध के बाद। कैप्टन अमरिंदर सिंह और पीएमओ इंडिया से ये अपील करता हूं कि उस लड़की और उसके परिवार की सुरक्षा और बचाव की फिक्र करें।'

: Smita Sharma

swara bhaskerjaved akhtarandy kumarraj babbarbollywood starstweetattackgurdwara nankana sahibpakistanBollywoodBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala  Newscelebrity

loading...