main page

Koffee With Karan 7: करण जौहर के शो में न बुलाए जानें पर तापसी पन्नू ने कसा तंज,कहा- मेरी सेक्स लाइफ उतनी इंटरेस्टिंग नहीं जो...

Updated 08 August, 2022 09:29:25 AM

फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण 7' जब से शुरू हुआ है तब से ही चर्चा में बना है। करण के शो में हर हफ्ते कुछ ऐसे खुलासे हो रहे हैे, जो सबको हैरान कर दे रहे है। हाल ही बॉलीवुड स्टार आमिर खान और करीना कपूर करण के शो में पहुंचे थे। यहां दोनों ने अपनी लाइफ से जुड़े कई सारे राज खोले इस में से कुछ बाते ऐसी थी जिसे उनके फैंस भी नहीं जानते थे। इस शो में करण अपने हर गेस्ट से उनकी सेक्स लाइफ को लेकर सवाल जरूर किया है इसकी शुरूआत आलिया भट्ट और रणवीर सिंह से हुई थी।जो इस सीजन के पहले गेस्ट थे। वि

मुंबई: फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण 7' जब से शुरू हुआ है तब से ही चर्चा में बना है। करण के शो में हर हफ्ते कुछ ऐसे खुलासे हो रहे हैे, जो सबको हैरान कर दे रहे है। हाल ही बॉलीवुड स्टार आमिर खान और करीना कपूर करण के शो में पहुंचे थे। यहां दोनों ने अपनी लाइफ से जुड़े कई सारे राज खोले इस में से कुछ बाते ऐसी थी जिसे उनके फैंस भी नहीं जानते थे।

Bollywood Tadka

इस शो में करण अपने हर गेस्ट से उनकी सेक्स लाइफ को लेकर सवाल जरूर किया है इसकी शुरूआत आलिया भट्ट और रणवीर सिंह से हुई थी।जो इस सीजन के पहले गेस्ट थे। विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे से भी यही सवाल किया गया। लेकिन आमिर खान ने करण जौहर के इस सवाल पर उनकी क्लास लगा दी थी अब एक एक्ट्रेस का सेक्स लाइफ के सवाल को लेकर प्रतिक्रिया आई ये हसीना और कोई नहीं बल्कि तापसी पन्नू हैं।

Bollywood Tadka

इन दिनों फिल्म 'दोबारा' का प्रमोशन कर रही तापसी से जब करण जौहर के चैट शो'कॉफी विद करण' को लेकर सवाल पूछा गया जिसका उन्होंने हमेशा की तरह की बिंदास तरह से जवाब दिया। तापसी पन्नू ने ऐसा जवाब दिया जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा। एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा-'मेरी सेक्स लाइफ उतनी इंटरेस्टिंग नहीं है जिससे कॉफी विद करण शो में जाने का न्योता मिले।'

Bollywood Tadka

काम की बात करें तो तापसी की अपकमिंग फिल्म 'दोबारा' टाइम ट्रैवेल पर आधारित है जो एक अनोखे कॉन्सेप्ट पर बनी है। यह फिल्म अब तक लंदन फिल्म महोत्सव और फैंटेसिया फिल्म महोत्सव 2022 जैसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में दिखाई जा चुकी है। इस फिल्म में तापसी और अनुराग ने दोबारा साथ काम किया है। इससे पहले दोनों ने 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'मनमर्जियां' में साथ आए थे। दोबारा के अलावा तापसी शाहरुख खान के साथ 'डंकी' में नजर आएंगी

 

Content Writer: Smita Sharma

Taapsee PannuKoffee With Karan 7Karan JoharBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...