main page

#ArrestMunmunDutta: दलित समुदाय के लिए बबीता जी ने इस्तेमाल किया आपत्तिजनक शब्द,विवाद बढ़ने के बाद हाथ जोड़ मांगी माफी

Updated 11 May, 2021 08:44:04 AM

टीवी का पाॅपुलर शो ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' में बबीता जी का किरादर निभा रही एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता विवादों में हैं। वीडियो में मुनमुन की एक गलती ने उन्हें विवादों में डाल दिया। इतना ही नहीं लोगों ने उन्हें गिरफ्तार तक करने की मांग की। सोशल मीडिया पर #ArrestMunmunDutta ट्रेंड कर रहा है। दरअसल,. दरअसल मुनमुन दत्ता जल्द ही यूट्यूब पर डेब्यू करने वाली है। वीडियो में  बबिता जी ने कहा था-''मैं यूट्यूब में आने वाली हूं, इसलिए मैं अच्छा दिखना चाहती हूं, मैं *$*$# ( दलित समुदाय के लिए जातिसूचक

मुंबई: टीवी का पाॅपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरादर निभा रही एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता विवादों में हैं। वीडियो में मुनमुन की एक गलती ने उन्हें विवादों में डाल दिया। इतना ही नहीं लोगों ने उन्हें गिरफ्तार तक करने की मांग की। सोशल मीडिया पर #ArrestMunmunDutta ट्रेंड कर रहा है। दरअसल,. दरअसल मुनमुन दत्ता जल्द ही यूट्यूब पर डेब्यू करने वाली है।

Bollywood Tadka

उन्होंने अपने डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में  बबिता जी ने कहा था-'मैं यूट्यूब में आने वाली हूं, इसलिए मैं अच्छा दिखना चाहती हूं, मैं *$*$# ( दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्‍द ) की तरह नहीं दिखना चाहती हूं।'  एक्ट्रेस के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें घेर लिया है। उनके इस वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। 

Bollywood Tadka

 

एडिटर्स गिल्ड के दिलीप मंडल ने भी मुनमुन की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा है कि अगर स्वच्छताकर्मी काम बंद कर दें तो देश में एक हफ्ते में 10 लाख से ज्यादा लोग मर जाएंगे। जाति व्यवस्था बनाने वालों की शैतानी है कि भारत में ये काम एक जाति के हिस्से में है। जातिसूचक अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर कड़ी कार्रवाई हो।

Bollywood Tadka

 

विवाद बढ़ने के बाद वीडियो डिलीट कर मांगी माफी 

विवाद बढ़ने और अपनी गलती का एहसास होते ही मुनमुन ने यह वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी। उन्होंने लिखा-'यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था, जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था।  मेरी भाषा के अवरोध के कारण, मुझे सही मायने में शब्द का मतलब नहीं पता था। एक बार जब मुझे इसका मतलब पता चला तो मैंने तुरंत उस पार्ट को हटा दिया।'

 

उन्होंने आगे लिखा-'मेरा जाति, पंथ या लिंग से हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत सम्मान है और समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हूं।  मैं ईमानादारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं और मुझे उसके लिए खेद है।'


बता दें कि मुनमुन पिछले 10 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की हिस्सा रही हैं।  जहां उन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं। मुनमुन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 


 

Content Writer: Smita Sharma

taarak mehta ka ooltah chashmahfamemunmun duttababita jislammedcasteism remarkArrestMunmunDuttaLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...